जिला कारागृह प्रतापगढ में अवैध मोबाईल रखने के 02 आरोपी व सिमकार्डएवं मोबाईल पहुंचाने का 01 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 20.05.2023 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 208 / 2023 धारा 42 राजस्थान कारागृह अधिनियम संशोधन 2015 में अभियुक्त भीमसिंह पिता रामचंद्र जाति बावरी उम्र 36 वर्ष निवासी चीताखेडा थाना जीरन जिला नीमच मध्यप्रदेश कमलेश पिता रामचन्द्र जाति बलाई उम्र 45 साल निवासी टाण्डा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को प्रोडेक्शन वारंट जिला कारागृह प्रतापगढ़ से गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया एवं आज दिनांक 21.05.2023 को जिला कारागृह प्रतापगढ में सिमकार्ड एवं मोबाईल पहुंचाने के आरोपी राजाराम पिता भग्गा जाति ढोली उम्र 50 साल निवासी कच्ची बस्ती बगवास प्रतापगढ थाना प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया है।
घटना दिनांक 15.05.2023 को जिला जेल प्रतापगढ़ से श्री धीराराम पिता रामाराम जाट उम्र 33 साल निवासी आलमसर थाना घनाउ जिला बाडमेर हाल प्रहरी जिला कारागृह प्रतापगढ़ ने उपस्थित हो एक टाईपशुदा रिपोर्ट मय जप्तबुदा आर्टीकल मय फर्दात के कार्यालय अधीक्षक जिला जेल प्रतापगढ़ से इस आशय की पेष की कि दिनांक 15.05.2023 को समय 08:00 पीएम पर जेल व आरएसी सयुक्त स्टाफ के द्वारा बैरिक नम्बर 05 की सघन तलाशी ली गई। दौराने तलाशी जाप्ते को बंदी भीमसिंह पिता रामचंद्र व कमलेश पिता रामचंद्र के सटे हुए बिस्तर के बीच में नोकिया कम्पनी का काले रंग का कीपेड मोबाईल जिसमें एयरटेल कम्पनी की एक सिम लगी हुई मिली। उक्त निषिद्ध सामग्री को बंद लिफाफे में पैक कर फर्द जप्ती तैयार कर आपको भिजवायी जा रही है उक्त निषिद्ध सामग्री के संबंध में कानूनी कार्यवाही करने का श्रम करावे । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 208 / 2023 धारा 42 राजस्थान कारागृह अधिनियम संशोधन 2015 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
एवं घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह की टीम द्वारा गहन अनुसंधान कर दिनांक 20.05.2023 को जिला कारागृह प्रतापगढ़ में निरुद्ध बंदी अभियुक्त भीमसिंह पिता रामचंद्र जाति बावरी उम्र 36 वर्ष निवासी चीताखेडा थाना जीरन जिला नीमच मध्यप्रदेश कमलेश पिता रामचन्द्र जाति बलाई उम्र 45 साल निवासी टाण्डा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को न्यायालय से प्रोडेक्सन वारंट प्राप्त कर पुछताछ के गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर पिसी रिमांड प्राप्त किया। एवं जिला कारागृह प्रतापगढ़ में सिमकार्ड व मोबाईल देने वाले आरोपी राजाराम पिता भग्गा जाति ढोली उम्र 50 साल निवासी कच्ची बस्ती बगवास प्रतापगढ़ थाना को आज दिनांक 21.05.2023 को गिरफतार किया गया है।