जिला चिकित्सालय की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था बेहाल प्रशासन बेखबर

प्रतापगढ़। हम बात कर रहे है प्रतापगढ़ जिले के एकमात्र जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ की जहां पर यातायात व पार्किग व्यवस्था राम भरोसे है। यहां पर जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पार्किंग का ठेका भी दिया हुआ है,परन्तु जिला चिकित्सालय के अंदर और बाहर कहीं भी पार्किंग व्यस्था सुव्यवस्थित नही है।
पूर्व में भी हो चुकी है कई दुर्घटनाये..
जिला चिकित्सालय के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग NH56 गुजरता है। जिस पर हल्के एवं भारी वाहन गुजरते है लेकिन इमरजेंसी गेट के बाहर नियमानुसार स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से चिकित्सालय से निकलने वाले वाहनों की कई बार हाईवे से निकलने वाले वाहनों से टक्कर होकर दुर्घटनाये हो जाती है। दूसरी और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड ना होने व रोड़ तक दुपहिया तिपहिया व चार पहिया वाहनो के खड़े होने की वजह से तेज गति वाहनों की टक्कर होना आम बात हो गयी है।
जिले के आला अधिकारियों का नही जाता है इस और ध्यान
लगता है हर एक प्रशासनिक अधिकारी का चिकित्सालय में फेरा
गौर तलब है कि जिला चिकित्सालय पर व NH 56 पर जिले के आला अधिकारियों व पुलिस व यातायात प्रशासन का रोज आना-जाना लगा रहता है। किंतु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस समस्या पर नही गया है।
हमारा सवाल ? क्या प्रशासन कर रहा है किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार
जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय प्रशासन को इस और ध्यान देते हुए जिला चिकित्सालय के अंदर और बाहर यातायात व पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करवाते हुए जिला चिकित्सालय के बाहर नो पार्किंग बोर्ड लगाकर, इमरजेंसी गेट के बाहर NH56 पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाये जाए ,जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी जनहानि होने से बचा जा सके।