जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक निरस्त, किषोरी बालिकाओं की एक्सपोजर विजिट, जिले में 18 नये कोरोना पॉजिटिव केस

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक निरस्त,
किषोरी बालिकाओं की एक्सपोजर विजिट,
जिले में 18 नये कोरोना पॉजिटिव केस
प्रतापगढ़ 7 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को की गई जांच में 18 नये कोरोना पाॅजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 786 कोरोना के पाॅजिटिव एक्टीव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आज प्रतापगढ़ शहर में 9, प्रतापगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 0, अरनोद में 9, धरियावद में 0, पीपलखूंट में 0 व छोटीसादड़ी में 0 केस कोरोना पाॅजिटिव मिले है। सूचना के अनुसार आज 144 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक 4070 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले व आज दिनांक तक कुल 3282 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक निरस्त
प्रतापगढ़, 7 फरवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में 8 फरवरी, मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार प्रतापगढ़ में आयोजित होने वाली बैठक निरस्त कर दी गई है। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने दी।
किषोरी बालिकाओं की एक्सपोजर विजिट
प्रतापगढ़, 7 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा किषोरियों के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को सरकारी कार्यप्रणाली एवं सरकारी विभागों से अवगत करवाने के लिए समय≤ पर एक्सपोजर विजिट करवाया जाता हैं। प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़ एवं अरनोद ब्लाॅक में किषोरियों को सोमवार को एक्सपोजर विजिट करवाई गई। जिसमें अरनोद ब्लाॅक सुपरवाईजर सुधा मुन्दड़ा एवं साथिनों द्वारा किषोरियों को पंचायत समिति कार्यालय, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद, पुलिस थाना व उपखंड कार्यालय का भ्रमण करवाया गया।
एसडीओ सीमा खैतान द्वारा किषोरियों को उपखंड अधिकारी के दायित्वों एवं कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। बीडीओ संपत्तलाल खटीक द्वारा पंचायत समिति संबंधी कार्यों की जानकारी साझा की गई। थानाधिकारी अरनोद द्वारा भी पुलिस की समाज में भूमिका एवं कार्यप्रणाली की जानकारी बालिकाओं को दी गई। इसके बाद किषोरियों द्वारा न्यायालय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद का भम्रण कर न्यायाधीष से अदालती कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर ने बताया कि ब्लाॅक प्रतापगढ़ में महिला सुपरवाईजर टीना नागदा एवं साथिन सीमा टेलर एवं अन्य साथिनों द्वारा किषोरी बालिकाओ को पंचायत समिति एवं महिला थाने का भम्रण करवाया गया। बालिकाओं को महिला थाने की गतिविधियों से अवगत करवाया गया। महिला थाना प्रतापगढ़ में संचालित महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र के बारे में किषोरियों को बताया गया।