जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किये जाने पर किया स्वागत अभिनन्दन

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा उनके बीकानेर कार्यकाल के दौरान बहुचर्चित मोनालिसा हत्याकांड मे उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए इसी 15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस 15 के दिन उन्हे भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रतापगढ की जनता मे बहुत खुशी है ।
जिला CLG सदस्य डी.डी.सिंह राणावत ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश भर के 140 पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों मे सम्मानित होने वाले प्रतापगढ जिला पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार एक मात्र जब से IPS है जिन्हे अभी ये केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह सम्मान दिया गया । इसका हर प्रतापगढ जिले वासी को गर्व है ।
जब से अमित कुमार प्रतापगढ मे जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित होकर आये है तभी पहले दिन से ही वे जिले की कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाने व यहां की बहन – बेटियों व आम आदमी की सुरक्षा मे आत्मीयता से लगे है ।
हर समाज के त्योहार पर भी जिला पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन से मिलकर बहुत चौकन्ने रहते है जिससे हर समाज शान्ति से अपना अपना त्योहार मना रहे है ।
उनकी कार्य शैली से गुन्डातत्व, तस्कर, अपराधी एवं साईबर क्राईम अपराधी सभी भयभीत है, स्कूल- काॅलेज की छात्राऐं व शहर मे बहन- बेटियां निर्भीक होकर आ जा रही है व घुम रही है । महिलाओ व बच्चियों को छेङने वाले शैतानों को गिरफ्तार कर उनका हर रोज ईलाज हो रहा है ।
उनको केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार का अभिनंदन मेवाङ क्षत्रिय महासभा के सम्भाग प्रभारी डी.डी.सिंह राणावत व पुर्व चैयरमैन नगरपरिषद सुरेंद्र कुमार बोरदिया के नेतृत्व मे मेवाङ क्षत्रिय महासभा, स्वामी विवेकानंद विचार मंच , धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उनका मालार्पण कर , शाॅल ओढ़ाकर व वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के स्मारक का मोमेन्टों व कामधेनु गाय की तस्वीर भैंट कर उनका आत्मीय सम्मान किया गया । इस प्रतिनिधिमंडल मे डी.डी.सिंह, सुरेंद्र कुमार बोरदिया, मिडिया प्रभारी गोपाल धाबाई, नारायणसिंह सोनगरा, प्रतीक शर्मा, दुर्गासिह मौखमपुरा, नाहरसिह कल्याणपुरा, निलेश सेठिया, अमीत नागर रोहित राव, भगवानसिह गरदोङी सुरेंद्र सिंह गन्धेर ,दलपतसिंह पीलू, चन्द्रदीप सिंह धमोतर, पीयूष शर्मा, अमीत भटेवरा आदि शरीक थे ।
इसी कारण अच्छी पुलिसिंग से पुलिस कर्मचारियों को व विभाग को जनता से पुरा सम्मान व आदर मिल रहा है ।