चित्तौड़गढ़
जिला पुलिस अधीक्षक प्रिति जैन ने आकोला थाने का निरीक्षण किया

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन आकोला
जिला पुलिस अधीक्षक प्रिति जैन ने आकोला थाना का अवलोकन निरीक्षण किया। इस दौरान कपासन पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी भी उनके साथ थे। पुलिस अधीक्षक के आकोला थाना पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दीया। पुलिस अधीक्षक जैन ने पुरे थाना परिसर सहित कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात, मैस, क्षेत्र मे आने वाले गांवों का ड्रेस नक्शाआदि को देखा गया। थानाधिकारी औंकार सिंह चारण से जानकारी लेकर उनको दिशा निर्देश दिए।