जिला पुलिस प्रतापगढ़ की बड़ी कार्यवाही, 183 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 04 वाहनो को किया जब्त

प्रतापगढ़। उमेश मिश्रा डीजीपी एवं दिनेश एम.एन एडीजी क्राईम के निर्देशानुसार तथा महानिरीक्षक पुलिस एस. परिमला रेंज बांसवाडा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा के सुपरविजन में एवं सभी वृत्ताधिकारीयो द्वारा अपने अपने थाना सर्कल में सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधी और उनके सहयोगी, सक्रिय हार्डकोर और उनकी गैंग के सदस्यों, वे अपराधी जिन्होंने पिछले 45 वर्ष में फायर आर्म्स का उपयोग करते हुए अपराध किया हो के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थों के तस्करी, अवैच फायर आर्म्स, अवैध गतिविधीयो में लिप्त व्यक्तियों, हार्डकोर, एचएस एवं अन्य प्रकरणों में वाछित S/W, 173 (8), 299, के विरूद्ध वृत्ताधिकारी / थानाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं थाना स्तर की कुल 45 टीमों का गठन कर कुल 189
पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का जाप्ता लगा कर अलग-अलग 125 जगहो पर अलसुबह दबिश दी गई।
जिसमें कुल गिरफ्तार व्यक्ति में 02 स्थाई वारन्टी / गिरफ्तारी वारटी, 25 हिस्ट्रीशिटर / हार्डकोर, 05 एनडीपीएस एक्ट आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट, मत्स्य एक्ट में बाछित, 02 जघन्य अपराध में वाछित 03 सामान्य प्रकरणों में बाछित, 31 अन्य प्रकरणों में वांछित, 151 सीआरपीसी में 95 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। इस प्रकार से कुल 163 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 04 मोटरसायकिल और 01 स्कार्पियों को एमवी एक्ट में जब्त किया गया।