प्रतापगढ़

जिला प्रमुख ने साधारण सभा की बैठक लेकर अधिकारियों से की योजनाओं की समीक्षा सभी योजनाओं में जिला प्रथम स्थान पर लाएं-जिला प्रमुख

जिला प्रमुख ने साधारण सभा की बैठक लेकर अधिकारियों से की योजनाओं की समीक्षा

सभी योजनाओं में जिला प्रथम स्थान पर लाएं-जिला प्रमुख

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख इन्दिरा मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्टेªट सभागार प्रतापगढ़ में आयोजित हुई। जिला प्रमुख ने अधिकारियों से विभागों में चल रहे कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षाकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को फायदा पहुंचाने व जिले को सभी योजनाओं में प्रथम स्थान पर लाने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक रामलाल मीणा ने विभागवार अधिकारियों से योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक योजना से पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं कृषकों के लिए मिनी किट 15 जून से पहले पहले पहुंचाने व जिले में खाद्य आपूर्ति फसल बुवाई से पहले-पहले करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने मनरेगा मद से किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अच्छा सा अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराने, विद्यालयों में बाउड्री वाल बनाने, किचन शेड, प्रार्थना सभा स्थल व पोषण वाटिका आदि का निर्माण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कहा कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें व योजना से जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि जो 7 मई तक इस योजना में नाम जुड़वाएगा उसे तुरन्त ही योजना के तहत कवर होगा व लाभ देय होगा एवं महिला मुखिया को स्र्माट फोन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा व अन्य बीमारियों का ईलाज निःशुल्क होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृतियां जारी करें व पुराने आवास को 31 मई 2022 तक पूर्ण कराने व मस्टरोल जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में गत बैठक का अनुमोदन एवं कार्यवाही विवरण पर समीक्षा, वार्षिक कार्य योजना 2022-23 का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मौसमी बीमारियों से रोकथाम व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी।

बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा 10 वीं के स्कूलों को 12 में क्रमोन्नत करने, महाविद्यालय व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन व विद्यालयों में गुड़ की चक्की का वितरण करने, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा महिला एवं बच्चों को पोषाहार वितरण, इन्दिरा गांधी मातृ योजना, पोषण अभियान व उड़ान योजना व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने पेंषन, छात्रवृति, स्कुटी वितरण, सिलोकोसिस के प्रकरण व पालनहार योजना की जानकारी दी।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ने स्वीकृत सड़कों व जिले में चल रहे कार्यो एवं पूर्ण व अपूर्ण सड़कों की जानकारी दी। विद्युत विभाग द्वारा किसान उर्जा मित्र योजना के तहत किसानों के बिल शुन्य आने व विद्युत सप्लाई व्यवस्था, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा घर-घर नल कनेक्षन के कार्यो व टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई करने की जानकारी दी। बैठक में नवसृजित ग्राम पंचायत चौखली पीपली के लिए भवन के लिए अनुमोदन किया गया। बैठक में रसद विभाग के अधिकारी ने कहा कि जिन्होंने योजना में आवेदन किया उनके नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ना प्रारंभ होने की जानकारी दी।

बैठक में उप जिला प्रमुख सागरमल जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जिले में हुई सड़क दुर्घटना में प्रतापगढ़ तहसील के कलसिया निवासी तेजपाल मीणा की मृत्यु होने पर मृतक का पिता गलजी को एक लाख रूपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। यह स्वीकृति आदेश जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने जारी किया है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button