जिला विकास जन संघर्ष समिति के तत्वावधान मे मूक पक्षियों के लिये परिण्डे लगाए एवं वितरण किए

जिला विकास जन संघर्ष समिति के तत्वावधान मे मूक पक्षियों के लिये परिण्डे लगाए एवं वितरण किए।
प्रतापगढ भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला विकास जन संघर्ष समिति एवं गौ-गोविन्द भक्त मंडल की ओर से बेजुबान व मूक पक्षियों के लिये दाना पानी हेतू परिण्डे लगाए एवं वितरण किये हैं ।साथ ही लोगों को इन परिण्डो मे प्रतिदिन ठंडा पानी भरने का संकल्प दिलाया गया हैं ।
संघर्ष समिति एवं गौ-भक्त मंडल के राजेन्द्र खत्री एवं श्याम टाँक ने बताया कि अभी इन दिनों तपती गर्मी में बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए आगे आयें ।अपने घरों की छतों पर मिट्टी के परिण्डे रखे और पेड़ के सहारे छाया में परिण्डे लगावें ।साथ ही नियमित ठंडा पानी भरे।इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को बचाना यह बहुत बड़ा योगदान है और पुण्यों का कार्य है । इस अभियान में आगे आकर सहयोग प्रदान करें ।