जिला विशेष टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 15 कार्टून अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को जब्त कर 05 आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला विशेष टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 15 कार्टून अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को जब्त कर 05 आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के • मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह थानाधिकारी प्रतापगढ़ एवं नरेन्द्रसिंह उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत की गई ।
घटना विवरण : – दिनांक 13.04.2022 को पांच अलग – अलग जिला विशेष टीमों द्वारा जिले में अवैध शराब के अलग अलग ठीकानों पर दबिश देकर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की अवैध बिकी करते हुए 10 पेटी व देशी प्रिंस मदिरा की कुल 03 पेटी तथा 80 पव्वें अंग्रेजी शराब के जब्त कर 05 आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः 01 शेखर पिता कंवरलाल मीणा निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ 02 प्रेमसिंह पिता गुमान सिंह जाति राजपूत निवासी रघुनाथपुरा मालीखेडा थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ 03 गोपाल पिता रामलाल जाति कलाल निवासी बगवास थाना प्रतापगढ 04 केसर सिंह पिता हरिसिंह राजपुत निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ 05 भगवत सिंह पिता कानसिंह राजपुत निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा
गठित विशेष पुलिस टीम – रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना, नरेन्द्रसिंह उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम राजवीरसिह उनि थाना, कमलेश कुमार सउनि थाना, रामावतार सउनि थाना, दीपक कुमार स.उ.नि. प्रभारी जिला विशेष शाखा, शंकर लाल हैड़कानि 397 जिला विशेष शाखा, कारूलाल हैड़कानि 501 पुलिस अधीक्षक कार्यालय , धीरेन्द्र प्रताप सिंह हैड कानि 246 जिला विशेष टीम, पंकज कुमार हैड़ कानि .565 जिला विशेष टीम , रमेश चन्द्र कानि 644 जिला विशेष टीम, रमेश चन्द्र कानि 328 जिला विशेष टीम सुरेश चन्द्र कानि 344 जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ ।
नरेन्द्र कुमार कानि . 270 जिला विशेष टीम आशिष कुमार कानि 33 पुलिस अधीक्षक कार्यालय बन्टु कुमार कानि 646 जिला विशेष शाखा , मदन लाल कानि 586 जिला विशेष शाखा, बालुराम कानि 594 जिला विशेष शाखा, धर्मेन्द्र कुमार कानि 95 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लोकेन्द्रसिंह कानि 812 चालक थाना प्रतापगढ।