जिला साईबर सैल व थानों ने संयुक्त कार्यवाही कर 36 गुमशुदा मोबाईल प्रार्थियों को लौटाये

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिला साईबर सैल और इससे जुड़े हुए प्रत्येक थाने के सीसीआरसी मेम्बर द्वारा विगत दो माह में 35 गुमशुदा मोबाईल ट्रेस कर प्रार्थियों को सुपुर्द किये गये और इनके अलावा प्राप्त शिकायतों पर अन्य मोबाइल भी ट्रेस किये जा रहे है जिनको जल्द ही बरामद कर प्रार्थी को सुपुर्द किये जाएंगे। प्रतापगढ़ पुलिस व साईबर सैल द्वारा भारत सरकार द्वारा गुमशुदा मोबाईल को ट्रैक करने के लिये जारी किये गये सीईआईआर पोर्टल की सहायता से जल्द से जल्द लगातार गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर प्रार्थी तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
अब तक जिले से कुल 35 मोबाईल को साइबर सैल तथा थाने के सीसीआरसी मेंबर द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रेसआउट किया गया जिनमें थाना प्रतापगढ द्वारा 25 मोबाईल, थाना अरनोद द्वारा 03 मोबाईल, थाना धमोत्तर द्वारा 01 मोबाईल थाना पिंपलखुंट से 02 मोबाईल, थाना देवगढ से 02 मोबाईल थाना छोटीसादडी से 02 मोबाईल बरामद कर प्रार्थियों को लौटाये गये हैं। पूर्व में भी साईबर सैल और अभय कमाड ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 61 गुमशुदा मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रूपये थी, उन्हें बरामद कर प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया था।