जिला स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 26 से, जिला स्तर पर बाल मुद्दों पर जन संवाद कार्यक्रम 18 को

जिला स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 26 से,
जिला स्तर पर बाल मुद्दों पर जन संवाद कार्यक्रम 18 को
प्रतापगढ़, 16 फरवरी। जिले के स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए जिले में प्रथम बार अमृता हाट का आयोजन 26 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में आयोजित किया जायेगा। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि अमृता हाट में महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा लगभग 50 स्टाॅल लगाये जाएगे जो कि वे अपने द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय करेंगी।
जिला स्तर पर बाल मुद्दों पर जन संवाद कार्यक्रम 18 को
प्रतापगढ़, 16 फरवरी। गायत्री सेवा संस्थान द्वारा जिले के विभिन्न ब्लाॅक में विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बाल श्रम, बाल तस्करी, शिक्षा, बाल विवाह के मुद्दे पर लगातार सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है। संस्थान के जिला परियोजना अधिकारी रामचन्द्र मेघवाल ने बताया कि 18 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति सभागार प्रतापगढ़ में जिले में बाल मुद्दों पर जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।