चित्तौड़गढ़

जिला स्तरीय कबड़ी व खो खो प्रतियोगिता में बेगू व मगलवाड़ की टीमें रही विजेता।

Chauthasamay@Chittorgarhnews

चित्तौड़गढ़। माधवनगर स्थित स्कूल विद्या निकेतन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलवलकर नगर में जिला स्तरीय कबड्डी व खो खो का फाइनल आयोजन किया गया इसके समापन कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती डॉक्टर सुशीला लड्ढा ने की तथा
विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार चौधरी वरिष्ठ सलाहकार किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय थे।
मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय युवाओ को शिक्षा के साथ खेलों पर पूरा ध्यान देने कि बात कही। कब्बडी, खो खो में युवाओं युवक- युवतियों का क्रेज बढ रहा है जिससे ये खेल पुन मुख्य धारा में आ गये है।विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता खंडेलवाल को इतने बड़े सफल आयोजन के लिए बधाई दी।इस मोके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही। खो खो किशोर वर्ग में बेगू तथा बाल वर्ग खो खो में बेगू की टीम विजेता रही कबड्डी किशोर वर्ग में मगलवाड़ की टीम प्रथम रही तथा कबड्डी बाल वर्ग में बेगू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया किया ।अतिथियों के सानिध्य में आयोजित समापन समारोह में विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव सीमा मेहता तथा कोषाध्यक्ष आभा शर्मा उपस्थित थे प्रधानाचार्य ललिता खंडेलवाल ने सभी अतिथियों सहित ग्रामीणों का आये हुए कोच, पीटीआई का आभार व्यक्त किया। तथा संचालन पुष्पा शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button