जिला स्तरीय कला उत्सव पुरस्कार एवं साईकिल वितरण समारोह

जिला स्तरीय कला उत्सव पुरस्कार एवं साईकिल वितरण समारोह !
अरनोद: स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अरनोद में विधायक राम लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कला उत्सव पुरस्कार 2021- 22 एवं साईकिल वितरण कार्यक्रम वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर 19 छात्र -छात्राओं को जिला स्तरीय कला उत्सव पुरस्कार एवं 18 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य धर्मेंद्र वीरवाल ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा बसंत पंचमी का महत्व बताकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
विधायक रामलाल मीणा के हाथों पुरस्कार एवं साईकिल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। मीणा ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार दृढ़ प्रतिज्ञ है ,उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। छात्रा रुद्रांगिनी गोस्वामी ने सरस्वती वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर वह राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है। यशस्वी दवे ने मां सरस्वती के जीवन परिचय एवं ऋतु परिवर्तन पर प्रकाश डाला। पृथा उपाध्याय, साधना कुंवर, गायत्री एवं लवीना जोशी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
ज्ञात हो कि जिला स्तर पर पुरस्कृत मॉडल स्कूल की छात्रा प्रतिभा पुरावत ने दृश्य कला द्वि आयामी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरावली के छात्र श्रेयांश सुमन ने पारंपरिक लोक वादन में राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त किया है। विधायक रामलाल मीणा ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता प्रकट की तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति प्रधान समरथ लाल मीणा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। गणमान्य व्यक्ति अशोक भावसार, हरिओम शर्मा, अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पा ने किया। गतिविधि प्रभारी मुनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यापक कमल कुमार चौधरी, रणजीत सिंह, शांतिलाल मीणा ,विशाल भट्ट ,पुष्पराज सिसोदिया, गीतिका जैन, अर्जुन लाल मीणा, गणेश लाल मीणा, कंवरलाल मीणा ,गोपाल मीणा, मंगला चौधरी ,संजीव कुमार गर्वा, प्रवीण कुमार जैन, अंबालाल कुमावत,अरविंद कुमार मीणा ,गोपाल सुथार गिरधारी लाल, नरेश गौतम, राहुल भट्ट एवं सहायक कर्मचारी लक्ष्मण मीणा हेमलता मीणा ने कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया ।