जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयांरिया जोरो-शोरो पर समारोह में ध्वजारोहण करेंगे-जिला प्रभारी मंत्री

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयांरिया जोरो-शोरो पर
समारोह में ध्वजारोहण करेंगे-जिला प्रभारी मंत्री
प्रतापगढ़, 24 जनवरी। सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयांरियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने आयोजित समारोह से पूर्व की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं उन्होंने समारोह स्थल पर टेन्ट, लाईट, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को समय पर करवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट सलामी के लिए एक खुला वाहन उपलब्ध करवाने के लिए कहा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि आज समारोह स्थल की पूर्व तैयारियों का जायजा लेकर मुझे अवगत कराया जाये एवं सभी कार्य समय पर सुव्यवस्थित तरिके से हो। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समारोह स्थल पर मेडिकल टीम लगाने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे मंत्री कृषि विप्पणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग व जिला प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे से 9.30 तक परेड निरीक्षण एवं मार्च की पास्ट सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 9.31 से 9.45 बजे तक राज्यपाल का संदेश वाचन, प्रातः 9.46 से 10 बजे तक मुख्य अतिथि का उद्बोधन व प्रातः 10.01 से 10.15 बजे तक पुरस्कार वितरण कर प्रातः 10.16 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की गाईड लाइन के अनुसार समारोह में मार्च पास्ट में कोरोना की दोनों डोज लेने वाले ही भाग ले सकेंगे। हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह पर मार्च पास्ट, मंच संचालन एवं परेड आदि सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे, लेकिन इसमें कोरोना गाईड लाईन की पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर टेंट एवं कुर्सियों की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की जाएगी। जिला स्तरीय समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को मास्क लगाकर ही आना अनिवार्य होगा तथा कोरोना की दोनों डोज ले चुके लोग भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कोरोना वारियर्स को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में मेडिकल स्टाफ, सीएचसी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सकगण आदि कोरोना की दोनों डोज एवं बूस्टर डोज ले चुके कोरोना वारियर्स को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है और समारोह में आवश्यक रूप से सामाजिक दूरी बनायी रखी जायेगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।