जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण
प्रतापगढ़ 26 जनवरी | जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया| मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण कर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं पर 39 जनों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया |
जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया | अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया|
इस दौरान परेड कमांडर रविंद्र सिंह सीआई के नेतृत्व में आरएसी, पुलिस, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, व सीआरएसी ने घोष दल प्रगति अकादमी के बैंड पर आकर्षक परेड निकाली गई|
मुख्य आकर्षण रहा आत्मरक्षा प्रदर्शन
समारोह के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली बालिकाओं व अध्यापिका द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन बड़े जोश के साथ में दिखाया गया जिससे उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को कड़ी से कड़ी परिस्थिति में स्वयं आत्मरक्षा करने का जोश मिला।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा, विधायक रामलाल मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखंड अधिकारी योगेश देवल, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।