जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं पर 39 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं पर 39 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
प्रतापगढ़ 24 जनवरी | जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में प्रातः 9:00 ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी समारोह में ध्वजारोहण जिला प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा द्वारा किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी|
प्रातः 9:30 बजे राज्यपाल का संदेश वाचन, मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन, राजस्थानी लोक गीत की प्रस्तुति एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा-पत्र से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा|
उल्लेखनीय सेवाओं पर 39 प्रतिभाओं को सम्मान
जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किए जाने पर डॉ. आमिर खान, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़, नजमा शैख नर्स प्रथम, भेरूलाल मीणा नर्स द्वित्तीय, लाली पाटीदार नर्स द्वितीय, केशव प्रकाश लैब टेक्नीशियन, सुरेंद्र कुमार जैन खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धरियावद, ललित पाटीदार खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटी सादड़ी, चंद्रशेखर वर्मा खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरनोद, मुकेश रिजवानया बीसीएमओ पीपलखूंट, जगदीप खराड़ी खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़, शिवानी नागदा बीएनओ खंड कार्यालय प्रतापगढ़, अशोक कुमार मीणा मेल नर्स प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट, जसवंत सिंह बीएनओ खंड कार्यालय पीपलखूंट, श्रीलता बी एलएचबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद, परमेश्वर सिंह लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद, अनिता सैनी एएनएम स्वास्थ्य केंद्र नाड धरियावद, अनिता चौधरी एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र नरवा धरियावद, अमृत लाल मेघवाल कार्यवाहक एलएचवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोलापानी, देवी अम्मा एलएचवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबोरी को सम्मानित किया जाएगा|
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में आपदा प्रबंधन टीम द्वारा जिले में समय-समय पर घटित घटनाओं एवं आपदाओं की स्थिति में त्वरित कार्यवाही दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन एवं बचाव कार्य किए जाने वह समय-समय पर अधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन टीम द्वारा किए गए कार्यों के लिए समस्त नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक जिला कार्यालय कलेक्टर एवं मनमोहन गुप्ता तहसीलदार छोटी सादड़ी संपूर्ण तहसील टीम को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 में राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण 136 के तहत प्रकरण नामांतरण कार्य संपूर्ण तहसील छोटी सादड़ी के बेहतर प्रदर्शन के लिए, लक्ष्मण लाल खटीक विकास अधिकारी पंचायत समिति छोटी सादड़ी को प्रशासन संघ गांव के अभियान के तहत पंचायत राज के अंतर्गत सबसे अधिक कुल 10162 पट्टे जारी करने व संपूर्ण पंचायत समिति छोटी सादड़ी का बेहतर प्रदर्शन के लिए, कपिल परमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को भर्ती से लेकर अब तक प्रभारी बल शाखा के पद कार्य करते हुए जिले में कोविड-19 के संबंध में पुलिस प्रबंधन एवं अन्य कार्यालय कार्य में सराहनीय योगदान के लिए, धर्मेंद्र कुमार मीणा सहायक कर्मचारी कार्यालय जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को निष्ठा पूर्वक राजकीय कर्तव्य का निर्वहन करने, दशरथ मीणा सहायक कर्मचारी कार्यालय जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्यालय कार्यों का निष्पादन आवश्यक परिस्थितियों में भी उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना करने के लिए, महावीर सिंह यादव वरिष्ठ सहायक तहसील कार्यालय प्रतापगढ़ को कार्मिकों द्वारा रीडर शाखा संस्थापन शाखा एवं अन्य दिए जाने वाले कार्यों को समय पर संपादित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा|
इसी तरह अनिल निनामा कनिष्ठ लेखाकार कार्यालय जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को लेखा संबंधी कार्यों को उत्कृष्टता के साथ करने, जीवना मईडा सहायक प्रशासनिक अधिकारी राज्य बीमा एवं प्रावधाई विभाग प्रतापगढ़ को जिले में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त पर राज्य बीमा योजना में समय पर शत-प्रतिशत निस्तारण एवं भुगतान करने के लिए, अल्का साह वनपाल को वृक्षारोपण एवं वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए, सचिन वोहरा ग्राम विकास अधिकारी कुलथाना को ग्राम पंचायत कुल थाने में प्रशासन गांवों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए व गोविंद नारायण शर्मा प्रबोधक लेवल 2 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचा खेड़ी को विद्यालय में नामांकन में वृद्धि भामाशाह हो से राशि प्राप्त कर विद्यालय भवन मरम्मत कार्य एवं खेल विकास कार्य करना साक्षरता एवं सतत शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का दायित्व निर्वहन करने कोरोना के दौरान ब्लाक कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में रहते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए, लोकेंद्र कुमार माली अंशकालीन लिपिक स्काउट गाइड प्रतापगढ़ को राज्य मुख्यालय पर समय पर रिपोर्ट भेजकर निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करवा कर जिले को स्काउट गाइड गतिविधि में प्रदेश में 32 स्थान से चौथे स्थान पर लाने के लिए, अनिल कुमार पोरवाल अध्यक्ष किराना एसोसिएशन को लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन द्वारा निर्देशानुसार व्यापारी वर्ग से समुदाय रूप से आमजन को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना तथा वैक्सीनेशन कार्य करना, सीएसआर फंड से ₹5 लाख राशि से आमजन हेतु जिला चिकित्सालय के बाहर वाटर एटीएम की व्यवस्था करने के लिए, रामअवतार चौधरी प्रधानाध्यापक तपस मानसिक व मंदिर पूर्ण वास ग्रह नई आबादी प्रतापगढ़ को दिव्यांग बालकों के शिक्षण प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा|
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और पोषण बाल संरक्षण और आजीविका के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने से वर्ल्ड विजन इंडिया प्रतापगढ़ एनजीओ को, आजीविका उन्नत कृषि प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन अभी शासन एवं क्षमता वृद्धि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने से शिक्षण संस्था सुहापुरा एनजीओ को एवं विगत 15 से अधिक वर्षों से 400 वर्ष पुराने पैतृक थेवा कला में कार्यरत भविष्य राज सोनी थेवा कलाकार व कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्यालय कार्यों का निष्पादन करने के लिए शंकरलाल आमेटा सहायक कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ एवं सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने व राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान करने पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रतापगढ़ के मनीष कुमार वर्मा सहित जिला स्तरीय समारोह में 39 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा|