प्रतापगढ़

जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन, प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र व शिल्ड देकर किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार, जिला शांति एवं अंहिसा प्रकोष्ठ, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति प्रतापगढ़ व जिला प्रषासन प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय गांधी दर्षन प्रषिक्षण षिविर का समापन राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ आॅडिटोरियम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र व शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों व प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। सभी ने गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला व प्रशिक्षण को अच्छा से अच्छा सिख कर गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी तक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संदेश दिया। सभी ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी आमजन को पहुंचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विशिष्ट वक्ताओं, प्रशिक्षकों व राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक अजमल खां, प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर वोरा ने प्रशिक्षण देकर गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अ से लगाकार ज्ञ तक बापू गाथाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से जीवन से लेकर मरण तक प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर एमजीएस विद्यालय अंग्रेजी माध्यम लुहारिया के प्रधानाचार्य अंकुश शर्मा ने गांधी के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। इसी विद्यालय के छात्रों द्वारा गांधी के जीवन पर साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए किये गये कार्यो की लघु नाटिका बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अरविन्द कुमार डाया, जिला संयोजक प्रविण जैन, अरनोद उपखण्ड अधिकारी अभिमन्युसिंह कुंतल, जिला सह-संयोजक मोहित भावसार, अनिल शर्मा, मनीष उपाध्याय, दिग्गविजय सिंह, अशोक टांक, विजयराज सोनी, कुसुम, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी लोकेश पालीवाल, हेमप्रकाश शर्मा सहित प्रशिक्षणार्थी, युवा मित्र व वाॅलिंटयर, अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुधीर वोरा ने किया। वही 25 फरवरी को सायंकाल में लोक कला मण्डल उदयपुर के कलाकारों ने भव्यी नृत्य, तेराताली नृत्य, चरी नृत्य व इनके द्वारा कठंपुतली के प्रदर्शन के आधार पर गांधी के जीवन वृतान्त पर दी गई प्रस्तुती काफी सराही गई। उत्तराखण्ड के कलाकारों ने फसल कटने पर किए जाने वाला घसियारी नृत्य, उत्तराखण्ड का लोक नृत्य प्रस्तुत किया जो लोगों को काफी प्रसन्न आया। रविवार को प्रातः में जनजाती भवन प्रतापगढ़ में योग एवं प्राणायाम हुआ व प्रातः में नंद मार्ग प्रतापगढ़ पर श्रमदान द्वारा साफ-सफाई की गई। गांधी चौराहा से अंहिसा यात्रा का आयोजन हुआ। अंहिसा यात्रा को शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के मनीष कुमार शर्मा व जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गांधी चौराहा पर गांधी की मूर्ती पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव को दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि मुझे जानकर खुशी है की आपके द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण में गांधी के जीवन व दर्शन को जनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण सत्र, सांयकालिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उम्धा आयोजन किया गया। राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में ब्लाॅक पर गांधी पुस्तकालय की स्थापना की घोषणा की है व प्रेरक भी लगाये जायेगे। आप प्रशिक्षणार्थियों का कार्य अब शुरू हुआ है। गांधी के विचारों को राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजना का लाभ गांव के अंतिम जरूरत मंद तक पहुंचे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button