जिला स्तरीय जनसुनवाई में समस्या से राहत पाकर खिले चेहरे

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को किया गया। उन्होंने पेंशन, भूमि पट्टे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, पंचायतीराज, आधार कार्ड व अतिक्रमण आदि प्रकरणों को सुना एवं त्वरीत समाधान के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को सुनकर उनका समय पर निस्तारण किया और परिवादियों को पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग आदि से संबंधित प्रकरणों को सुना। जनसुनवाई में आए प्रकरणों में से 10 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारित किया। निस्तारित प्रकरणों में 3 पुलिस विभाग के, 2 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एक आधार कार्ड से सम्बंधित थे। अन्य प्रकरणों का समझाईश से प्रक्रिया बताकर निस्तारण किया। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आयी महिलाओं को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व स्वरोजगार संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। मौके पर राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की सदस्य शारदा रोत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा, राजस्थान लोक सेवा गारंटी के सहायक निदेशक विजयसिंह नाहटा, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वी.डी. मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. टीआर आमेटा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जानें क्या है राजस्थान सम्पर्क
राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास है। इस पर बिना कार्यालय में उपस्थित हुए समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करने, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर निःशुल्क रूप से शिकायतों को दर्ज करने, सिटीजन कॉल सेंटर (181) पर फोन के माध्यम से शिकायतों को दर्ज कराने व उसकी सूचना प्राप्त करने की निःशुल्क सुविधा, स्मार्टफोन धारकों के लिए नेटिव एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।