जिला स्तरीय युवा उत्सव और युवा संवाद कार्यक्रम के पोस्टर विमोचित युवा उत्सव की छह विधा में 15 से 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 से 29 वर्ष के युवाओं के बीच जिलास्तरीय मेघा युवा उत्सव व संवाद थीम ‘अपनी परम्परा और विरासत पर गर्व करें इंडिया का आयोजन किया जाएगा,
सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा ने मेघा युवा उत्सव पोस्टर का विमोचन किया। जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की उत्सव में समूह चित्रकला, स्वरचित कविता लेखन, युवा संवाद नृत्य,भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी स्पर्धा होगी। इसमें जिले के 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग ले सकेंगे। उत्सव के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित कर सकेंगे। भाषण स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम को ₹2. लाख, राज्य स्तर पर ₹25000 जिला स्तर 25000 व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न स्पर्धा में विजेताओं को अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे।