जिला स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय पी.जी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन | The News Day


जिला स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय पी.जी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
रामपुरा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के होनहार विद्यार्थियों ने युवा उत्सव की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी कला के रंग बिखेरे। ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय नीमच में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एकांकी,स्किट, मूक अभिनय, मिमिक्रीआदि विधाओं की प्रस्तुतियॉ हुई जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर अपनी कला के रंग बिखेरे और जागरूकता का संदेश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. डी.एस. फिरोजिया ने बताया कि जिला स्तर पर मिमिक्री विधा में बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी दीपांशु झांब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जिला स्तर पर मूकाभिनय में बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्राएं सपना कुशवाह, नीतू रावत, निखहत जहां, निशा रावत, शिवानी प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोरोना गाइडलाइन के पालन व बचाव के लिए टीकाकरण का संदेश मूकाभिनय के द्वारा दिया गया। महाविद्यालय परिवार के द्वारा सभी को बधाई एवं भविष्य में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी गई। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त जानकारी डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।