जिले के जनजाति क्षेत्र के पाठक विभिन्न परीक्षा में तैयारी के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन कराकर करें उपयोग

प्रतापगढ़। राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय प्रतापगढ़ के अधीन संचालित सावित्रीबाई फुले वाचनालय में आने वाले नवागंतुक पाठकों एवं विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने बताया कि सभी जनजाति क्षेत्र के जिले के पाठक इस पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने ज्ञान उपार्जन के साथ साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (एक डिजिटल प्लेटफॉर्म) पर अपना अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा कर के ऑनलाइन लाइब्रेरी का सदुपयोग कर अपने ज्ञान पिपासा को शांत कर सकते हैं और विभिन्न संदर्भ ग्रंथों, शोध, ग्रंथो प्रतियोगी साहित्य का स्वयं अध्ययन कर सकते हैं।
जिला पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने जनजाति जिले के सभी विद्यार्थियों, जिले के विभिन्न आवासी छात्रावासों के विद्यार्थियों, पाठकों एवं आमजन से अपील की है की सभी जिला पुस्तकालय का सावित्रीबाई फुले वाचनालय का अधिक से अधिक उपयोग करें।