जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का चलेगा अभियान, कानून तोड़ने वाले के खिलाफ होगी कार्यवाही

प्रतापगढ़। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर टौबैकों फ्री यूथ कैंप का शुभारंभ आज होगा। इसके तहत प्रतापगढ़ को तंबाकू मुक्त जिला बनाने की पहल की जाएगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री एवं विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ जिले के सभी ब्लॉकों में भी कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीडी मीना ने बताया कि तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में आमजन को जागरूक करने एवं युवाओं में नशे की लत एवं तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने के लिए यह अभियान लगभग दो माह तक चलेगा। इसमें चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का अभियान छेड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोटपा अधिनियम का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरूआत भी होगी। जिसमें चालान काटने की कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में पुलिस से लेकर चिकित्सा, शिक्षा व अन्य विभाग शामिल होंगे।