जिले भर में आयोजित हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई जनसुनवाई में मौके पर ही हुआ जनसमस्याओं का समाधान जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का सात दिवस में अधिकारी करें निस्तारण -जिला कलक्टर

जिले भर में आयोजित हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
जनसुनवाई में मौके पर ही हुआ जनसमस्याओं का समाधान
जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का सात दिवस में अधिकारी करें निस्तारण -जिला कलक्टर
प्रतापगढ़ 7 अप्रैल। जिले भर में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने आज गुरुवार को धमोत्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवगढ़ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पहुंचकर उन्होंने जनसुनवाई में आमजन की जनसमस्याओं को सुना एवं प्राथमिकता के साथ 7 दिसस के भीतर-भीतर ही समस्त प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में केसरपुरा में पेयजल की समस्या के लिए परिवाद प्रस्तुत होने पर तुरन्त ही पेयजल के लिए टैंकर के माध्यम से सप्लाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त जनसमस्याओं को संबंधित अधिकारियों को देकर तुरन्त ही निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण हो उसे हर हाल में 7 दिवस में निस्तारण करें व उसका जवाब संबंधित प्रार्थी को दे एवं जिसका निस्तारण हो सके उसे प्राथमिकता के साथ जनसमस्याएं को तुरन्त ही मौके पर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने जसुनवाई में राज्य सरकार द्वारा दी जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक योजनाआंे को जागरूक होकर लेने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पेंषन योजना के तहत बुर्जग पेंशन, विधवा पेंशन, पालनहार योजना, छात्रवृति, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, उड़ान योजना, निःषुल्क साईकिल वितरण, स्कूटी, निः शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और जागरूक होकर लाभांन्वित होने को कहा। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पेयजल विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ योगेशसिंह देवल, तहसीलदार सतीष कुमार पाटीदार, धमोत्तर विकास अधिकारी श्यामलाल धानका सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।