प्रतापगढ़

जिले भर में 25 से 31 मई तक आयोजित होगा तम्बाकू निषेध सप्ताह

प्रतापगढ । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के उपलक्ष्य में जिले में 25 से 31 मई 2023 तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से तम्बाकू निषेध सप्ताह आयोजित किया जायेगा। सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायेगी। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ वीडी मीना ने दी।

उन्होंने बताया की तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत जिला स्तर पर जागरूकता रेली का आयोजन, ब्लॉक स्तर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक समन्वय समिति की बैठक, ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला, सार्वजनिक कार्यालयो में तम्बाकू निषेध के सम्बन्ध में फ्लेक्स प्रदर्शन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध प्राईवेट हॉस्पीटल तथा सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानो को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में विकसीत करना जैसी गतिविधियों का सम्पादन समूचे जिले में किया जायेगा।

फिट हैल्थ कैंपेन भी चलेगा जिले में

इसी के साथ जिले में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशो के लिये 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंपेन 17 मई से 24 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। जीवन शैली में बदलाव, शुद्ध भोजन का अभाव, प्रदुषण एवं गैर संचारी रोगो का प्रारम्भिक आवस्था में निदान एवं नियमित समुचित उपचार के अभाव के कारण 60 प्रतिशत से अधिक मृत्यु गैर संचारी रोग के कारण होते है, जिसमें मुख्यतः कार्डिंयोवास्कुलर डिजिज, सीओपीडी, क्रानिक किडनी डिजीज, डायबिटिज, लकवा एवं कैंसर है। बिमारीयों से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिये, बेहतर जीवन शैली को अपनाने, गैर संचारी रोग का प्रारम्भिक अवस्था में निदान कर उपचार प्राप्त करना, शुद्ध भोजन करना, प्रदुषण नियंत्रण आवश्यक है।

जिले में प्रथम चरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अधीन कार्यरत कार्मिको की 17 मई से 2 जून तक हैल्थ स्क्रीनिंग की जायेगी। दूसरे चरण 3 जून से 17 जून तक जिले के सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानो में कार्यरत कार्मिको अधिकारीयों की स्क्रीनिंग की जायेगी। तीसरा चरण 18 जून से 20 अगस्त तक उपस्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर लक्षित जनसंख्या की हैल्थ स्क्रीनिंग की जायेगी।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button