राजस्थान

जिले में अंगदान जीवनदान महाभियान का आगाज आज से होगा

अंगदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता पखवाड़ा 3 से 17 अगस्त तक मनेगा

प्रतापगढ़। अंगदान कर दूसरों को जीवन दान देने के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में अंगदान जीवन दान महाभियान चलेगा। इसके तहत 3 अगस्त से 17 अगस्त तक, अंगदान जागरूकता पखवाड़ा मनेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीडी मीना ने इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अति. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से इस संबंध में पहल की गई है। जिसमें अंर्तरविभागीय समन्वय स्थापित कर अंगदान हेतु प्रेरित करने के लिए महाभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत की अध्यक्षता में इस संबंध में विभागों के साथ रणनीतिकार बैठक होगी। जिसमें जागरूता सत्र के तहत अंगदान को प्रेरित करने हेतु शपथ, प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम होगा। इसी के साथ ही अंगदान की महत्ता और इसकी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

जीतना अंगदान चाहिए, उतना नहीं हो रहा

सीएमएचओ डॉ वीडी मीना ने कहा कि राजस्थान में जितना अंगदान की आवश्यकता होती है, उतना अंगदान हो नहीं पाता है। इस मामले में राज्य राष्ट्रीय औसत की तुलना में कम है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज मंे अंगदान प्रत्यारोपड़ यूनिट भी स्थापित किए जा रहे है। जिससे अंग प्रत्यारोपन की प्रक्रिया सहज एवं सुलभ होगी। जिन लोगों को अंगों की आवश्यकता है। उन्हें आसानी से अपने नजदीकि मेडिकल कॉलेज में अंग उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर खण्ड स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी। इसमें बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button