प्रतापगढ़

जिले में अलग-अलग जगह लगे महंगाई राहत कैंप ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह,पंजीकरण में मददगार साबित हो रहे है राहत कैम्प

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड में प्रदेशभर में 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जरूरतमंद व पात्रों का राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने महंगाई राहत कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 20 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगवाए जाएंगे और प्रतिदिन लगभग 31 महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की कैम्पों में लाभार्थी के दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा व पंजीकरण के बाद प्राप्त रसीद मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर लगाकर दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने पीपलखूंट व सुहागपुरा में शिविर की तैयारियों का लिया जायजा
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने प्रातः शिविर प्रारम्भ होने से पूर्व पीपलखूंट व सुहागपुरा पंचायत समिति का निरीक्षण किया व अधिकारियों को पेयजल, छाया व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। मौके पर पीपलखूंट उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने भी किया कैम्पों का निरीक्षण
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों ने कैम्पों का निरीक्षण किया और जन प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में शिविरों का निरीक्षण किया। प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल मीणा व जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यावद ने नगर परिषद् प्रतापगढ़ में शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। धरियावद की ग्राम पंचायत सिहाड़ शिविर का शुभारंभ विधायक नगराज मीणा, उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत ने किया। इस दौरान तहसीलदार शांतिलाल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रमुख इंद्रा मीणा ने भी अमलावद में फीता काट कर कैम्प का शुभारम्भ किया।
इसी कड़ी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा व जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारिख ने सुहागपुरा पंचायत समिति का निरीक्षण किया। शिविरों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मौके पर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व आमजन से संवाद किया। उल्लेखनीय है कि जिले में बीस स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत शिविर व प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे है।
राहत पाकर खिले चेहरे
गोपाल डांगी का हुआ विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण जताया माननीय मुख्यमंत्री को आभार
प्रतापगढ़ के अमलावद के निवासी गोपाल डांगी ने बताया की उन्हें शिविर की जानकारी सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने बताया की उन्होंने यहाँ जनाधार कार्ड के माध्यम से अपना पंजीकरण विभिन्न योजनाओं में करवाया। डांगी ने शिविरों में सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई और कहा इन शिविरों के माध्यम से कम दस्तावेजो में एक जगह पंजीकरण हो रहा है, जिससे लोगों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया की उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित अन्य योजनाओं में पंजीकरण करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। अमलावद महंगाई राहत कैम्प में उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक व तहसीलदार सतीष पाटीदार आदि उपस्थित रहे।
मंगली बाई ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं में करवाया पंजीकरण
फूलदा निवासी मंगली बाई ने सुहागपुरा महंगाई राहत कैंप के बारे में अपने अनुभव साझा किये व बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना व पेंषन सहित अन्य योजनाओं में पंजीकरण करवाया व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

यहां लगेंगे महंगाई राहत के स्थाई कैम्प

जिला कलक्टर ने बताया कि जिलेभर में 20 स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

जिले में नगर परिषद् परिसर प्रतापगढ़, पंचायत समिति परिसर प्रतापगढ़, नगर पालिका परिसर छोटीसादड़ी, पंचायत समिति परिसर छोटीसादड़ी, नगर पालिका परिसर धरियावद, तहसील कार्यालय परिसर धरियावद, राजीव गांधी सेवा केन्द्र जलोदा जागीर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र केसुन्दा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुंगाणा, उपखण्ड कार्यालय पीपलखुंट परिसर, तहसील कार्यालय परिसर सुहागपुरा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र दलोट राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र बारावरदा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र रठांजना, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सालमगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र घंटाली, मोखमपुरा चौराहा बस स्टेण्ड, रा.उ.मा.वि. नई आबादी अरनोद व शौली हनुमान मंदिर परिसर धर्मशाला में स्थाई महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन होगा।

ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर

जिला कलक्टर ने बताया कि 25 अप्रैल को प्रतापगढ़ पंचायत समिति के अमलावद व धमोत्तर पंचायत समिति के देवपुरा, अरनोद पंचायत समिति के वीरावली व दलोट पंचायत समिति के दलोट, पीपलखूंट पंचायत समिति के पीपलखूंट व सुहागपुरा पंचायत समिति के सुहागपुरा, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के केसुन्दा व धरियावद पंचायत समिति के सिंहाड़ में प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत कैम्प का आयोजन होगा।

नगर परिषद व नगर पालिका में प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत शिविर

जिला कलक्टर ने बताया कि इसी तरह से प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को नगर परिषद प्रतापगढ़ के वार्ड संख्या एक व दो के शिविर सामुदायिक भवन बगवास, नगर पालिका छोटीसादड़ी के वार्ड संख्या एक का शिविर राधा कृष्णा मंदिर यादव मौहल्ला व नगर पालिका धरियावद के वार्ड संख्या एक का शिविर गांधी ग्राउंड में होगा।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button