प्रतापगढ़
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 279 नये कोरोना केस दर्ज किए गए हैं

प्रतापगढ़ जिले में आए 279 नये कोरोना पॉजिटिव केस
प्रतापगढ़ 23 जनवरी। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 279 नये कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1440 कोरोना के पाॅजिटिव एक्टीव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आज प्रतापगढ़ शहर में 104, प्रतापगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 47, अरनोद में 14, धरियावद में 47, पीपलखूंट में 10 व छोटीसादड़ी में 57 केस कोरोना पाॅजिटिव मिले है। सूचना के अनुसार आज 102 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक 2133 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले है।