जिले में चार मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत, छात्रावासों में चलाया गया क्षय रोग जागरूकता अभियान

जिले में चार मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत,
छात्रावासों में चलाया गया क्षय रोग जागरूकता अभियान
पीपलखूंट खण्ड के राजकीय बालिका एवं बालक छात्रावास में पिरामल हेल्थ और जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत सभी छात्रावासों में टीबी की जागरूकता के तहत आईईसी एक्टिविटी की गई जिसके तहत छात्र-छात्राओं, हॉस्टल अधीक्षक और स्टाफ को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ. वी.डी. मीना ने बताया कि जागरूकता में पिरामल हेल्थ जिला समन्वयक मनोज सोलंकी, ब्लॉक मोबिलाइजर दिलीप तिवारी और मुकेश मीणा हेल्थ सुपरवाइजर ने उक्त गतिविधियां की।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. अजीत सिंह ने बताया कि पीपलखूंट मे राणा पूंजा जनजाति बालक छात्रावास, अंबेडकर अनुसूचित जनजाति छात्रावास, सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास, रानी देवली मीणा राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास में 290 बालक व बालिकाओं मे स्क्रीनिंग एवं क्षय रोग की जानकारी दी गई, जिसमें टीबी संभावित छात्र-छात्राओं के स्पुटम के सेम्पल लिये गये।
2..
जिले में चार मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटना में चार मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि सड़क दुर्घटना में पीपलखूंट तहसील के कूपड़ा निवासी प्रभुलाल मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की माता भुलकी, सुहागपुरा तहसील के सोडलपुर निवासी हकरिया भील की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी नरदा, अरनोद तहसील के पडुनी निवासी शांताबाई की मृत्यु होने पर मृतक के पुत्र सोनु मीणा व दलोट तहसील के पारखन्दा निवासी रूघनाथ मीणा की मृत्यु होने पर मृतक के पिता कैलाश मीणा को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।