प्रतापगढ़

जिले में पहली बार अमृता हाट मेले का होगा आयोजन, मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद की होगी बिक्री जिला कलक्टर ने अमृता हाट मेले को लेकर अधिकारियों से की समीक्षा

जिले में पहली बार अमृता हाट मेले का होगा आयोजन,

मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद की होगी बिक्री,

जिला कलक्टर ने अमृता हाट मेले को लेकर अधिकारियों से की समीक्षा

प्रतापगढ़, 4 फरवरी। जिले में पहली बार जिला स्तर पर 26 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में अमृता हाट मेले का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई व अधिकारियांे से इस संबंध में समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने अमृता हाट मेले के आयोजन को लेकर महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक को मेले का व्यापक-प्रचार प्रसार करने व हाट मेले आयोजन स्थल पर आने वाले स्वयं सहायता समूहों के लिए भोजन, अल्पहार व ठहरने आदि की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि बाहर से आने वाली स्वयं सहायता समूहों के लिए रात्रि में ठहरने के लिए किसान भवन में निःषुल्क व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। उन्हांेने अमृता हाट मेले को लेकर नगर परिषद आयुक्त को समारोह स्थल पर स्टेज, टेन्ट, लाईट, कुर्सी, अग्निषमन यत्रं, मोबाईल शौचालय को उपलब्ध कराने एवं समारोह स्थल की साफ-सफाई आदि व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारी से मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड को नियुक्त करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह स्थल पर चिकित्सा दल की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्हांेने बताया कि अमृता हाट मेले में जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित आचार-पापड़, मंगोड़ी, सभी प्रकार के मसालें, हींग, जीरावन, आॅर्गेनिक सब्जियां एवं फल, वर्मी कम्पोस्ट, चप्पले, रेडिमेड कपड़े, हर्बल गुलाल, बांस से बने उत्पाद के साथ ही राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ा, बारां, सिरोही सहित विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों को जिलो में निर्मित प्रसिद्ध उत्पादांे का लाभ प्रतापगढ़ जिले वासियों को मिलेगा। उन्हांेने बताया कि पहली बार जिले में विषाल स्तर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा अमृता हाट मेले का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाआंे की पूर्ण तैयारी करने को लेकर संबंधित अधिकारियांे को जिम्मेदारियां दी।

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि जिले में अमृता हाट मेले में महिला अधिकारिता राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहांे के हस्तनिर्मित उत्पादों बिक्री के लिए आयोजित होगा, जिससे जिले वासियांे को लाभ मिलेगा। उन्हांेने बताया कि मेले के दौरान 50 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की स्टाॅल लगेगी। उन्हांेने जिले में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले के बारे में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुुमार, आएसएलडीसी के जिला प्रबंधक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के जिला परियोजना प्रबंधक, पुलिस विभाग, रसद विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों के अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button