जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान, यहां लगेंगे शिविर
जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान,
यहां लगेंगे शिविर
प्रतापगढ़ 18 दिसम्बर। ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जिले की पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद प्रतापगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।
यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत 20 दिसंबर को प्रतापगढ़ के सिद्धपुरा, दलोट के चैखली पीपली, सुहागपुरा के छरी, छोटीसादड़ी के हड़मतिया जागीर, धरियावद के बिलड़िया, 21 दिसंबर को धमोत्तर के कुल्मीपुरा, अरनोद के मंडावरा, सुहागपुर के पाड़लिया, छोटीसादड़ी के सेमरड़ा, धरियावद के लोहागढ़, 22 को धमोत्तर के थड़ा, दलोट के कुम्हारियों का पठार, सुहागपुरा के तलाया, छोड़ीसादड़ी के पीथलवड़ी कला, धरियावद के मूंगाणा, 23 दिसंबर को धमोत्तर के धमोत्तर, अरनोद के जाजली, सुहागपुरा के मोटीखेड़ी, छोटीसादड़ी के सुबी, धरियावद के चरपोटिया, 24 दिसंबर को प्रतापगढ़ के पानमोड़ी व सेमलोपुर, दलोट के सातमहुड़ी, सुहागपुरा के सोडलपुर, छोटीसादड़ी के पीलीखेड़ा व धरियावद के नलवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर षिविर आयोजित होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डवार शिविर
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि प्रशासन शहरों के तहत 20 से 21 दिसम्बर 2021 तक वार्ड संख्या 27 एवं 28 के लिए मानपुरा सामुदायिक भवन में षिविर आयोजित होगा।