जिले में विशेष सघन प्रवर्तन कार्यवाही अभियान के तहत यातायात नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही

जिले में विशेष सघन प्रवर्तन कार्यवाही अभियान के तहत यातायात नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही
जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी चलाये जा रहे विशेष सघन प्रवर्तन अभियान के दौरान आज दिनांक 23.05.2022 को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला यातायात शाखा रघुनाथ सिंह उ.नि मय जाप्ता द्वारा कस्बा प्रतापगढ मे सडक पर कर रखे अतिक्रमण को हटवाया गया तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर वाहनों को चेक कर वाहनो के काच पर लगी काली फिल्म उतरवाई गई । यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध दिनांक 21.05.2022 से आज तक कुल 102 चालान बना कर 41300 रूपये जुर्माना वसुल किया गया । आमजन से अपील की जाती है कि बिना हेलमेट के मोटरसाईकिल व स्कुटर नहीं चलायेंगे तथा अन्य वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित करेगें वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करेगें । शराब पीकर वाहन नहीं चलाने , तेज गति से वाहन नही चलायेंगे व खतरनाक तरीके से वाहन नहीं चलाये । यातायात नियमो की अवहेलना करने पर आप के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।