जिले में सभी की वैक्सीनेशन की डोज लगाना जरूरी-जिला कलक्टर

जिले में सभी की वैक्सीनेशन की डोज लगाना जरूरी-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 17 जनवरी। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के चल रहे कार्यो एवं योजनाओं की विभागवार समीक्षा की एवं जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, बच्चों व आमजन सभी का नियमानुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय डोज लगाना जरूरी होगा ताकि कोरोना संक्रमण की इस चैन को तोड़ा जा सके।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि वे कार्यालयों के कर्मचारियों व आमजन को नो-मास्क नो-एन्ट्री की पालना कराने व आमजन भी बिना मास्क व बाहर बेवजह ना निकलेे। उन्होंने सभी को कोविड-19 पोट्रोकाॅल की पालना करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 की पालना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने बैठक में जिला अस्पताल में लिफ्ट कार्य पूर्ण करने, गवरी चैराहा कार्य पूर्ण करवाने, कलेक्टेªट के सामने कैप्पस का विकास कार्य करवाने व होर्डिंग के लिए स्थान का चयन कर प्लान बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रतापगढ़-धरियावद व अन्य सड़कों के सबंध में एफआरए फोरेस्ट डायवर्जन केस का शीघ्र निस्तारण करने, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की 111 गांवों का वीडीपी तैयार करने व बजट के लिए प्रस्ताव भिजवाने एवं वन धन विकास केन्द्रों की स्थापना सहित विभिन्न योजना एवं कार्यो पर विभागवार समीक्षा की।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ योगेशसिंह देवल, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अशोक कुमार, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार, जिला परिवहन अधिकारी रमेशचन्द्र मीणा व प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ. ओपी दायमा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।