जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा, जिला कलक्टर ने जिले के स्वीकृत 159 कार्यो के राषि 280.16 करोड़ की समीक्षा की

जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा,
जिला कलक्टर ने जिले के स्वीकृत 159 कार्यो के राषि 280.16 करोड़ की समीक्षा की
प्रतापगढ़, 4 फरवरी। जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्य स्वीकृत 159 के 280.16 करोड़़ के कार्यो को लेकर जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र ने अधिकारियांे की शुक्रवार को मिनी सचिवालय में समीक्षा बैठक लेकर आवष्यक निर्देष देकर पूर्ण व अपूर्ण कार्यो की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के विकास पथ के तीन कार्य स्वीकृत राषि 2.40 करोड़ रूपये के पूर्ण कार्य व अनकनेक्टेड विलेज के दो कार्य स्वीकृत राषि 2.10 करोड़ रूपये के पूर्ण कार्यो की समीक्षा की। उन्हांेने इसी तरह से बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के धरियावद-प्रतापगढ़-मंदसौर सड़क 58/0 से 73/0 किलोमीटर (एसएच-81) स्टेªन्थनिंग के कार्य 6 किलोमीटर पूर्ण हो गया व 15 किलोमीटर सड़क का कार्य प्रगतिरथ है, जिसकी कुल स्वीकृत कार्य की राषि 7.50 करोड़ रूपये है। इस कार्य में कुछ हिस्से की स्वीकृति वन विभाग द्वारा आना शेष है।
जिला कलक्टर ने इसी तरह से बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तीन कार्य 16.91 किलोमीटर सड़क के स्वीकृत राषि 16.91 करोड़ रूपये के प्रगतिरत है। बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ के नाॅन पेचेबल/मिसिंग लिंक के कार्य के अन्तर्गत कुल 9 कार्यो में 16.75 स्वीकृत लम्बाई के 7.10 करोड़ रूपये के कार्य जो कि एक कार्य पूर्ण हो गया व 8 कार्य प्रगतीरत है जो कि अप्रैल 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी तरह बजट घोषणा वर्ष 2021-22 नगर परिषद/नगर पालिका के मुख्य सड़क के मेजर रिपेयर से संबंधित कुल 6 कार्य है जिसमें प्रतापगढ़ व छोटीसादड़ी के तीन-तीन कार्य है व 9.97 स्वीकृत लम्बाई के 9.05 करोड़ के कार्य निविदाएं प्राप्त कर शीघ्र ही कार्यआदेष जारी किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एफआई-2018-19 के कुल स्वीकृत 38 कार्य स्वीकृत लम्बाई 74.60 राषि 7.65 करोड़ के सभी कार्य पूर्ण हो चुके है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के कुल स्वीकृत 10 कार्य, स्वीकृत लम्बाई 70.50 राषि 53.08 करोड़ के 6 कार्य पूर्ण व 4 कार्य प्रगतिरत है। इसी तरह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एफआई-2019-20 के कुल स्वीकृत 44 कार्य राषि 13.16 करोड़ के 14 कार्य कार्य पूर्ण व 30 कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एफआई-2021-22 के कुल स्वीकृत 21 कार्य स्वीकृत लम्बाई 61.20 राषि 6.43 करोड़ के 4 कार्य पूर्ण व 21 कार्य प्रगतिरत है जो कि अप्रैल तक पूर्ण हो जायेगे। आरआईडीएफ-25 के कुल स्वीकृत 11 कार्य स्वीकृत लम्बाई 66.20 राषि 11.26 करोड़ के 9 कार्य पूर्ण हो चुके है। आरआईडीएफ-26 के कुल स्वीकृत 10 कार्य स्वीकृत लम्बाई 34.00 राषि 5.25 करोड़ के 5 कार्य पूर्ण व 5 कार्य प्रगतिरत है, जो की इसी माह में पूर्ण हो जायेगे।
इसी तरह से जिला कलक्टर ने आरआईडीएफ-27 के कुल स्वीकृत 21 कार्य स्वीकृत लम्बाई 61.23 राषि 11.78 करोड़ के टेण्डर प्रक्रिया व कार्य आदेष दे दिया गया है जो की शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा। राज्य सड़क निधि योजना 2021-22 के अन्तर्गत कुल स्वीकृत 17 कार्य स्वीकृत लम्बाई 58.01 राषि 107.07 करोड़ के 14 कार्य प्रगतिरत है व तीन कार्य की डीपीआर तैयार कर ली गई है जो कि पुलिया निर्माण से संबंधित है। इसी तरह से जिले के 159 कार्य स्वीकृत लम्बाई 552.97 किलोमीटर के राषि 280.16 करोड़ के 39 पूर्ण कार्य जिसकी व्यय राषि 39.29 करोड़ रूपये है बकाया कार्य शेष प्रगतिरत है जिनकी समीक्षा की।
इसी तरह से जिला मुख्यालय की न्यायाधीष कोर्ट काॅम्पलेक्स मार्च तक पूर्ण हो जायेगी व स्वीकृत छोटीसादड़ी व पीपलखूंट काॅलेज भवन निर्माण का कार्य निविदा प्रक्रिया प्राप्त हो चूकी जिन कार्या की समीक्षा अधिकारियांे से जिला कलक्टर ने की। बैठक में सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिषाषी अभियंता सहित संबंधित अधिकारीगण ने भाग लिया।