जिले में 131 नये कोरोना पॉजिटिव केस, वित्तीय वर्ष 2022- 23 की अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी, कार्मिक एसआईपीएफ नवीन पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम कर विवरण राज्य बीमा एवं प्रावधाईयी विभाग को करे प्रेषित

जिले में 131 नये कोरोना पॉजिटिव केस,
वित्तीय वर्ष 2022- 23 की अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी, कार्मिक एसआईपीएफ नवीन पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम कर विवरण राज्य बीमा एवं प्रावधाईयी विभाग को करे प्रेषित
प्रतापगढ़ 27 जनवरी। गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 131 नये कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1352 कोरोना के पाॅजिटिव एक्टीव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आज प्रतापगढ़ शहर में 20, प्रतापगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 67, अरनोद में 5, धरियावद में 27, पीपलखूंट में 0 व छोटीसादड़ी में 12 केस कोरोना पाॅजिटिव मिले है। सूचना के अनुसार आज 194 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक 2686 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले व आज दिनाक तक कुल 1332 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2022- 23 की अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी, कार्मिक एसआईपीएफ नवीन पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम कर विवरण राज्य बीमा एवं प्रावधाईयी विभाग को करे प्रेषित
प्रतापगढ़ 27 जनवरी | राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक भगवान सहाय मीणा ने बताया कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों की जन्म दिनांक 1/4 /1962 से 31/3 /1963 है अथवा जो अधिकारी, कार्मिक 1/4/ 2022 से 31/ 3/2023 की अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी दिनांक 1-4 -2022 को परिपक्व हो रही है | वे सभी एसआईपीएफ नवीन पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम हेतु आवेदन कर परिपक्वता
प्रपत्र का प्रिंट निकाल कर संबंधित वीडियो से प्रमाणित करावे तथा प्रमाणित क्लेम फॉर्म के साथ मूल बीमा पॉलिसी, बीमा रिकॉर्ड बुक, जी ए55, स्टाम्प पर क्षतिपूर्ति बाॕन्ड, बैंक पासबुक, प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति व चेक की कैंसिल प्रति एवं नियुक्ति तिथि से अंतिम कटौती तक का पदस्थापन विवरण संलग्न कर अतिशीघ्र कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि समय पर भुगतान कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके|
उन्होंने बताया कि कोई कर्मचारी अपनी बीमा पॉलिसी को सेवानिवृत्ति के पश्चात अग्रिम मार्च माह तक जारी रखना चाहता है तो वह कर्मचारी अपना विकल्प पत्र ऑनलाइन अपडेट करते हुए इस कार्यालय को माह मार्च 2022 के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से लिखित में अवगत करावे, जिससे बड़ी हुई अवधि में कर्मचारी की जोखिम वहन रहेगी एवं नियमानुसार परिलाभ देय होगा|