जिले में 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित होगा अमृता हाट मेला मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रतापगढ़। जिले में 18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिला कलक्टर ने बैठक ली एवं समिति की बैठक में विभिन्न व्यवस्थाआंे को लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि अमृता हाट मेला मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में ही आयोजित करने व मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाएं करवाने, नगर परिषद विभाग द्वारा लाईट, शामियाना, अग्निषमन, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराने व मेले में साउण्ड आदि प्रतिदिन मधुर संगीत चलाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि हाट मेले में बाहर जिलो से आने वाली महिलाआंे के आश्रय के लिए किसान भवन, छात्रावास आदि में कराने व भोजन आदि की व्यवस्थाआंे को लेकर निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेले में समूह द्वारा अच्छा से अच्छा प्रोडक्ट लेकर आए ताकि उनकी अधिक से अधिक बिक्री हो सके व मेले में कपड़े की अधिक से अधिक थैलियों का उपयोग करने के निर्देष दिए। उन्हांेने हाट मेले के उद्घाटन एवं समापन समारोह में जनप्रतिनिधियांे को आमंत्रित करने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराने, मेंहदी, म्यूजीकल चेयर रैस, डांस एवं प्रतिदिन षिक्षा विभाग, स्थानिय कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों व कवी सम्मेलन आदि का आयोजन करने के निर्देष दिए।
प्रारंभ में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर ने पूर्व में जिले में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले व अबकी बार में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले में विभागांे द्वारा किए जाने वाले कार्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाट मेले में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ा, बांरा, सिरोही आदि जिले व स्थानीय स्वयं सहायता समूह का नामांकरन किया जायेगा व मेले में इनकी भी स्टॉल लगायी जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचन्द, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीडी मीना, आईसीडीएस रमीला जैन, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास विभाग के जिला प्रबंधक कपील देव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।