होम

जे के सीमेंट वर्क्स निम्बाहेडा की माल्याखेडी लाईमस्टोन खदान को 5स्टार रेटिंग से सम्मानित

IMG-20211123-WA0000-d12a00da

निम्बाहेडा:-
खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित पंचम राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसके अन्तर्गत उक्त आयोजन नई दिल्ली के होटल अशोका मे आयोजित एक भव्य समारोह मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली जे.के.सीमेंट वर्क्स निम्बाहेडा की माल्याखेडा लाईमस्टोन माइन्स को 5स्टार रेटिंग से पुरस्कृत किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने जे.के.सीमेंट के मैन्युफैक्चरिंग हेड एस. के. राठौर व माइन्स हेड मनीष तोषनीवाल को 5स्टार शील्ड एव प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष देशभर की खदानो का भारतीय खान ब्युरो द्वारा निर्धारित विभिन्न मानको के अन्तर्गत निरिक्षण करवाया जाता है। जिसमे पर्यावरण एव खनिज संरक्षण के साथ-साथ सामुदायिक विकास प्रकल्प की गतिविधियो का वृहत रूप से अवलोकन होता है।
जे.के. सीमेंट के माइंस हेड मनीष तोषनीवाल ने कहा की हमारा संस्थान अपनी पर्यावरण व खदान संरक्षण व सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रम के लिए सदैव प्रतिबध्द है और आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे और भी अधिक योगदान प्रदान करेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button