जैथलिया में हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर, 33 लोगो को बैंक की योजनाओं से जोड़ा गया

जैथलिया में हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर, 33 लोगो को बैंक की योजनाओं से जोड़ा गया
घाटोल ब्लॉक के पीपलखूट सेन्टर से फिल्ड कार्डिनेटर कालूराम जैथलिया एवं सेन्टर मैनेजर प्रकाश परमार एवं बैंक बीसी खातुराम निनामा की उपस्थिति में भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा क्रियांवित मनी वाइज वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत केन्द्र जैथलिया पंचायत में लिंकेज कैम्प आयोजन किया गया जिसमें कुल 60लोगो की उपस्थिति रही जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ,प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा ,अटल पेंशन योजनाओं से जुड़ाव किया गया
PMSBY=18
PMJJBY=10
APY=2
Account Open -1
Balence transfer -2
25 सदस्य का PMSBY (12) वाला, 10 सदस्यों का 330 वाला बीमा पहले से बीसी द्धारा कर दिए गए थे
मनी वाइज वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई।