जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर सकल जैन समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली, अपना कारोबार बंद रखकर की सीबीआई जांच ओर अपराधियो को कड़ी सजा की मांग।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली। कर्नाटक राज्य मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनिश्री 108 काम कुमार नंदी जी महाराज की जघन्य हत्या को लेकर जैन समाज मे सरकार एवं पुलिस प्रशासन के रवय्ये को लेकर जबरदस्त आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उपरोक्त घटना को लेकर दिनांक 20 जुलाई को भारत बंद करते हुए आक्रोश रेली निकाल कर सरकार ओर प्रशासन को आगाह किया गया और घटना की सीबीआई से जांच और अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।
उपरोक्त घटना को लेकर पहले भी देश भर मे ज्ञापन दिए गए पर कर्नाटक सरकार एवं केंद्र सरकार ने घटना पर कठोर कदम नही उठाया इस बात को लेकर पुरे देश के जैन समाज मे जबरदस्त आक्रोश है।
दिगंबर संत की निर्मम हत्या को लेकर जैन साधु संतो मे भी रोष व्याप्त हे तथा निरन्तर मुखर होकर घटना की निन्दा करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन को आमरण अनशन तक की चेतावनी दे रहे है। इतना होने के बाद भी सरकार ओर प्रशासन घटना की सीबीआई जांच नही करवाता हे तो जैन समाज को कठौर आनंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा।
सिंगोली क्षैत्र के सकल जैन समाज ने दोपहर बापु बाजार से मौन रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन दिया और घटना की सीबीआई जांच तथा घटना मे जितने भी अपराधी शामिल हो उन्हे कड़ी सजा की मांग की। इस अवसर पर भगवती लाल मोहिवाल प्रकाशचंद्र नागौरी भंवरलाल कछाला संजय नागोरी एडवोकेट ने अपने आक्रोश भरे विचार व्यक्त किए ज्ञापन का वाचन प्रदीप जैन ने किया ओर उपस्थित समाज के वरिष्ठ लोगो ने तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन दिया। तहसीलदार सोनी ने जैन समाज की बात अपने उच्च अधिकारियो तक पहुंचाने की बात कही। रैली मे सिंगोली सहित कांकरियातलाई, ठुकराई, थड़ौद, धनगांव, झांतला, बोराव, बिजोलिया,कदवासा,धारड़ी के लोगो ने भाग लिया सिंगोली तथा आसपास क्षैत्र के सभी गाँवो मे जैन समाज के लोगो ने दोपहर 2 बजे तक अपना अपना कारोबार बंद रख कर आक्रोश व्यक्त किया।