टाक बने शिवसेना सरूपगंज नगर प्रमुख सरुपगंज नगर कार्यकारिणी का उपखंड क्षेत्र में किया विस्तार

सरूपगंज । शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल ने सरूपगंज नगर प्रमुख पद पर योगेश टाक सरूपगंज व युवा सेना नगर प्रमुख सोनू साफरिया को युवा सेना नगर प्रमुख पद ग्रहण कराया।
सरूपगंजं उपखंड क्षेत्र में शिवसेना की मजबूती को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल ने राज्य प्रमुख पदम जैन से विचार विमर्श करके सरूपगंज खण्ड के वरिष्ठ शिवसेना पदाधिकारी जिला प्रवक्ता संदीप अग्रवाल व सरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्र सिंह पार्टी से चर्चा करके उपखंड क्षेत्र के सरूपगंज में शिवसेना का विस्तार किया गया । जिसमें शिवसेना नगर प्रभारी के पद पर गोरधन सोनी सरूपगंज शिव सेना नगर प्रमुख के पद पर योगेश टाक सरूपगंज व युवा सेना नगर प्रमुख के पद पर सोनू साफरिया को नियुक्त किया साथ ही नवनियुक्त नगर के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए वहीं संगठन को मजबूत बनाने के साथ हिंदुत्व की रक्षा व गौ माता की रक्षा का आह्वान किया। नवनियुक्त नगर के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए वहीं संगठन को मजबूत बनाने के साथ हिंदुत्व की रक्षा व गौ माता की रक्षा का आह्वान किया । एवं शिव सैनिकों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयो का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया इस मौके पर नसीब राठौड भवानी सिंह राहुल कुमार भरत परिहार चेतन कुमार अजय कुमार व अनेक शिवसेनिक मौजूद रहे।