होम

टीकाकरण महाअभियान के माध्यम से अधिकांश लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग एवं मैदानी अमले की मेहनत रंग ला रही है

IMG-20211124-WA0174-21b88f92

*टीकाकरण महाअभियान के माध्यम से अधिकांश लोगो को टीके लगाये जा रहे है*

*नगर परिषद,स्वास्थ्य विभाग एवं मैदानी अमले की मेहनत रंग ला रही है*

सिंगोली- नगर परिषद क्षैत्र सिंगोली मे जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग एवं आंगन वाडी कार्यकर्ताओ के सयुंक्त प्रयास से कोरोना के विरूद्ध जंग को विजय लक्ष्य की ओर ले जाने के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसमे नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान के नेतृत्व मे परिषद कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा आंगन वाडी कार्यकर्ताओ द्वारा जबरदस्त उत्साह के साथ मुहिम चलाते हुए घर-घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर मोबाइल टीम के पास लाकर टीके लगाये जा रहे है ।
24 नवम्बर बुधवार को पुरे प्रदेश मे टीकाकरण महाअभियान चला उसी के तहत सिंगोली नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए नगर मे चार स्थानो पर अलग -अलग वेक्सीनेशन सेन्टर बना कर नगर के सभी वार्डो के वंचित लोगो को टीकाकरण पाइंटो पर लाकर टीके लगाये गए। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए खान ने बताया की आज बनाये गए टीकाकरण सेन्टरो मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 35, वार्ड क्रमांक 1 मे बने सेन्टर पर 128, बापू बाजार मे बने सेन्टर पर 71, जैन मंदिर के पास बने सेन्टर पर 103 लोगो को टीके लगाये गए कुल चारो सेन्टरो पर शाम तक 337 लोगो को टीके लगने के बाद भी अभियान जारी था । आज के इस महाअभियान मे नगर के लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया ओर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने मे सहयोग किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button