टीबी मुक्त प्रतापगढ के तहत सर्वे शुरू

टीबी मुक्त प्रतापगढ के तहत सर्वे शुरू
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, इस हेतु प्रतापगढ जिले द्वारा टीबी फ्री सर्टिफिकेशन हेतु ब्रोंड केटेगरी मे आवेदन किया गया है जिसके प्रमाणिकरण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जिले मे सर्वे करवाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु मीणा ने बताया कि यदि 2015 की तुलना मे 2021 मे टीबी के इन्सीडेन्स मे 20 प्रतिशत कमी पायी जाती हे तो जिले को ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया जावेगा जिस हेतु जिले मे 10 टीम बनाकर जिले मे विभिन्न गावों मे दिनांक 19 फरवरी से सर्वे प्रारम्भ किया जा चुका हैै। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अजीत सिंह द्वारा सर्वे टीम को सर्वे किट देकर सर्वे हेतु रवाना किया गया। सर्वे पूर्णतया पेपर लेस होगा तथा सर्वे के पश्चात केन्द्र से टीम द्वारा सर्वे का सत्यापन किया जावेगा।