टीम जीवनदाता के रक्तवीर जीवन ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

टीम जीवनदाता के रक्तवीर जीवन ने रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
गुरुवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज पुष्पा देवी को गठान के ऑपरेशन हेतु बी नेगेटिव दुर्लभ ब्लड की आवश्यकता हुई परिजनों द्वारा टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया तो टीम जीवनदाता के माध्यम से जीवन शर्मा पुरोहितों का सांवता ने गांव से ब्लड बैंक आकर रक्तदान कर मरीज पुष्पा देवी को नया जीवन दिया जीवन शर्मा ने बताया कल ही तमिलनाडु में वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रेश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ जनरल विपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के शहीद हो जाने पर मेरा रक्त उनको श्रद्धांजलि स्वरूप अर्पित करता हूँ
जीवन शर्मा ने बताया कि में बहुत दुखी हूं पूरा देश दुखी है हमने देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी को खोया है मेरा रक्त अर्पण की जनरल रावत व उनके साथ हुए अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।