टीम जीवनदाता के सदस्यों ने तहसीलदार महोदय के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण।

Chautha samay @singoli news
आज रविवार को तिलंस्वा रोड़ पर तहसीलदार महोदय शत्रुघ्न चतुर्वेदी व टीम जीवनदाता के सदस्यो ने वृक्षारोपण किया, नीमच जिले में चर्चित रहने वाली व जिले की अग्रणी संस्था जो रक्तदान के क्षेत्र में हजारों यूनिट रक्तदान करवा चुकी है व हमेशा रक्तदान के क्षेत्र में तत्पर रहती है इसी टीम के सदस्यो द्वारा रक्तदान के साथ साथ पौधे भी लगाए गए, जिनमे तिलस्वां रोड़ पर पहले लगाए गए जो पौधे सही से चल नही पाए,पशु खा गए व सुखे हुए पौधो की जगह नए पौधे लगाए गए व उनकी सुरक्षा के लिए साइड में पत्थर व काटे लगाए गए, पौधो में बरगद व पाखड़ के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर तहसीलदार महोदय शत्रुघ्न चतुर्वेदी,राजकुमार जैन व टीम जीवनदाता के सदस्य सोनू धाकड़,अनिल धाकड़ व बालकिशन धाकड़ ने वृक्षारोपण किया व सभी से अपील की आप भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए व अगर आप वृक्षारोपण नही करते है तो भी लगाए गए पौधो की सुरक्षा करे।