टीम जीवनदाता द्वारा श्री मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न 72 यूनिट हुआ रक्तदान।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- 6 फरवरी सोमवार को टीम जीवनदाता नीमच व समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा धोगवा व पटियाल के बीच ब्राह्मणी नदी के तट पर श्री मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर शिविर आयोजित किया गया जिसमे 72 यूनिट रक्तदान हुआ,रक्त संग्रह श्री राम ब्लड बैंक कोटा द्वारा किया गया।
शिविर में महिला रक्तवीरांगना रीतूबाला धाकड़ सिंगोली द्वारा रक्तदान कर नारी शक्ति को जागरूक किया गया।
खेती का कामकाज होने के बावजूद भी कई युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कई युवाओं द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया गया।
शिविर में टीम जीवनदाता के सक्रिय सदस्य सोनु धाकड़, बालूराम धाकड़,गोपाल धाकड़,सुनील धाकड़, राधेश्याम धाकड़, नीलेश धाकड़,राकेश धाकड़,दीपक धाकड़, कमल धाकड़,मोहन धाकड़,बालकिशन धाकड़,नमन सेन,रवि धाकड़,गोपाल धाकड़ आदि सदस्यों द्वारा शिविर में सहयोग किया गया।
शिविर में पटियाल,धोगवा, बहोड़ा,सिंगोली,कबरिया,शेहनातलाई,महूपुरा मोलकी,रघुनाथपुरा,सोडिजर,
जराड़,केसरपुरा,गणेशपुरा,लक्ष्मीखेड़ा,सुखपुरा,धनगांव, टाकरदा,निम्बोदा,रेतपुरा आदि गांवों के रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया।
टीम जीवनदाता के सभी सक्रिय सदस्यों व श्री राम ब्लड बैंक कोटा टीम द्वारा सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया गया।