ट्रक में अवैध रूप से भरे 14 गोवंश को मुक्त करा तीन मुल्जिम गिरफ्तार व ट्रक जब्त

ट्रक में अवैध रूप से भरे 14 गोवंश को मुक्त करा तीन मुल्जिम गिरफ्तार व ट्रक जब्त
दिनांक 05.01 .2022 को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थाना क्षेत्रों में शक्त नाकाबन्दी व माकुल गस्त व्यवस्था के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत प्रतापगढ़ थानाधिकारी रविन्द्रसिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कारवाई करते हुए संध्याकालिन गश्त के दौराने एक ट्रक के अन्दर डबल पाटेशन में अवैध रूप से भरे 14 गौवंश को मुक्त करा तीन मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त किया , गौवंश को गौशाला भिजवाया गया । 0 घटना का विवरण : – दिनांक 05.01.2022 को सध्याकालिन गश्त के दौराने ट्रक नम्बर एमपी 13 जीए 9756 में ट्रक के अन्दर भरे हुए डबल पाटेशन में गोवंश कुल 14 जप्त किये गये वगैरा पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 3,5,6,8,9 राज ० गौवंश पशु अधि . 1995 व धारा 11 ( 3 ) डी पशु क्रूरता अधि . 1960 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
कार्यवाही विवरण : – दिनांक 05.01.2021 को प्रतापगढ़ थानाधिकारी रविन्द्रसिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम को सध्याकालीन गस्त के दौरान सूचना मिली कि मंदसौर रोड एक ट्रक खड़ा है जिसमे गाय व गाय के बछडो की आवाज आ रही हैं ।
सूचना पर पुलिस थाना प्रतापगढ़ जाप्ता मंदसौर रोड पर पहुंचा जहां सूचना के मुताबिक ट्रक एमपी 13 जीए 9756 में तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनको नाम पता पुछे तो कमशः 1. बहादुर भागीरथ बागरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चिकली गोयल पुलिस थाना आगर मालवा जिला आगर 2 . महावीर बार पिता चौथमल कुम्हार उम्र 35 साल निवासी विजयनगर थाना विजयनगर जिला अजमेर 3. गोविन्द पिता गोर्धनलाल जाती बाग उम्र 20 साल निवासी बयाना थाना आगर मालवा , जिला आगर के होना बताया । उक्त तीनों व्यक्ति कब्जेशुदा ट्रक हुए पाये गये कर गौवंश भरे होने से गई तो अंदर पाटेशन बनाकर गौवंश कुल 11 गाय व 03 गाय के छोटे बछडे भरे दस्तावेज नही होने तथा क्षमता से अधिक दूस की तलाशी गोवंश परिवहन करने के सम्बन्ध में कोई वैध जुर्म धारा 3 ,5,6,8,9 राज 0 गौवष पशु अधि . 1995 व धारा 11 ( 3 ) डी पशु क्रूरता अधि . 1960 जीए 9756 को जब्त किया तथा तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ट्रक में में भरे सभी 14 गोवर्ष को अनेराई व सार समभाल हेतु काठल गौशाला इन्दिरा कालोनी प्रतापगढ़ को सिपुर्द fram किया । में प्रकरण दर्ज कर ट्रक एमपी 13 गिरफतार अभियुक्तगणों का नाम पताः 01 बहादर पिता भागीरथ बागरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चिकली गोयल पुलिस थाना आगर मालवा 02 महावीर पिता चोथमल कुम्हार उम्र 35 साल निवासी विजयनगर थाना विजयनगर जिला अजमेर . 03 गोविन्द पिता गोर्धनलाल जाती बागरी उम्र 20 साल निवासी बयाना थाना आगर मालवा जिला आगर गठित पुलिस टीम 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ दुर्गाप्रसाद हैड कानि 416 गटटु सिंह सउनि सैतान कानि 835 ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ ( राज . )