ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरे 58 गौवंश को मुक्त करा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त

ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरे 58 गौवंश को मुक्त करा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त
कार्यवाही टीम का नामः 1. सुरजमल खराडी उनि पुलिस थाना अरनोद 2. नारायण कानि न 51 पुलिस थाना अरनोद दिनांक 04.01.2022 को पुलिस अधीक्षक डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन मे तथा अति पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन में कस्बा अरनोद मे हो रही चौरीयों की रोकथाम हेतु कस्बा अरनोद मे थानाधिकारी अरनोद अजयसिंह राव के नेतृत्व में प्रभावी गस्त की जा रही थी गस्त के दौरान थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक ट्रक में ठूंस ढूंस कर भरे 58 गौवंश को परिवहन करते ट्रक नम्बर जेके 03 ई 8841 को जब्त कर गौवंश को मुक्त कर गौशाला भिजवाया गया ।
घटना दिनांक 04.01.2022 को अजयसिंह राव थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में गठित टीम सुरजमल खराडी उनि , मय जाप्ता नारायण कानि न 51 चालक कानि कुलदिपसिंह न 815 के द्वारा गस्त के दौरान नागदेडा चौराये पर रात्रि गस्त समय 03:00 बजे प्रतापगढ़ की तरफ से एक 12 टायर का ट्रक आया जिसको चैकिंग हेतु रूकवाने का ईशारा किया गया मगर ट्रक चालक ने उक्त ट्रक को नहीं रोक नौगावा की तरफ भगाया जिसका पिछा किया तथा चौकी नौगावा के जाप्ता से चौकी के सामने नाकाबन्दी करवाई गई । चौकी के सामने रोड पर लगे बेरिकेटों को ट्रक चालक द्वारा टक्कर मारता हुआ बेरिकेटों को तोड भगाने लगा जिससे चौकी जाप्ता को साथ में लेकर भागते हुए ट्रक का पिछा किया गया तो ढक आगे गांव मोहेडा मे रोड का काम चलने के कारण कच्चा रास्ता होने से धुल मिटटी उडने से तथा तथा रात्री का अन्धेरा होने के कारण ट्रक चालक व साथ मे बैठा व्यक्ति मौके से भाग गये।
ट्रक को चेक किया ट्रक न . जेके 03 ई 8841 होकर ढक के उपर तिरपाल व फल फुट के प्लास्टिक के कैरेट के निचे ट्रक की बॉडी में दो पाटसन बना कर गौवशं गाय एव बैलो को ठुस दुस कर भर हुए मिले मौके पर रुबरु मौतबिरान के ट्रक मय गौवश सहित जप्त किया गया ।
गौवश को महावीर गौरधन गौशाला हनुमान चौराया बारावरदा पहुंच टंक से गौवंश को नीचे उतार देखा तो कुल 58 गौवश भरे हो जिनमे 25 गाय एव बच्छडीया तथा 30 बैल एव बच्छडे मिले तथा 02 गाय व 01 बैल मृत मिले ।
जिनकी पशु चिकित्सक अरनोद से पीएम करवाया एवं जीवीत गौवश का मेडिकल जांच कराई गई ट्रक चालक मौके से फरार के खिलाफ जुर्म धारा जुर्म धारा 3,5,6,8,9 गाँवश अधिनियम 1995 व 6 ( ए ) संशोधन अधिनियम 2019 व 3 ( 11 ) घ पशु कुरता अधिनियम 1960 तथा 3 पीडीपीपी एक्ट प्रकरण संख्या 06 / 2022 मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है । 3. मोहनलाल कानि न 576 पुलिस थाना अरनोद 4. चालक कानि कुलदीपसिंह न 815 पुलिस थाना अरनोद