ट्राइबल इंप्लाइज फेडरेशन दलोट एवं अरनोद ब्लॉक ने मुख्यमंत्री के नाम पूजा भील को न्याय दिलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

दलोट। ट्राइबल इंप्लाइज फेडरेशन दलोट एवं अरनोद ब्लॉक जिला प्रतापगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम पूजा भील को न्याय दिलाने हेतु उपखंड अधिकारी अरनोद एवं तहसीलदार दलोट को ज्ञापन दिया।
पिछले दिनों ग्राम लोपडा तहसील मावली जिला उदयपुर की रहने वाली आदिवासी 9 वर्षीय बालिका पूजा भील को बहला फुसला कर पड़ोसी कमलेश राजपूत ने बलात्कार कर हत्या कर दी तथा शव के 10 टुकड़े कर दिए जिसमे उसके माता पिता का भी सहयोग रहा। यह एक जघन्य अपराध है तथा इस घटना पर आज तक प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता नही की गई। जिस पर TEF निम्न मांगे मुख्यमंत्री से करता है।
1अपराधी के लिए फांसी की सजा की मांग करता है साथ ही सहअपराधी के लिए कानून सम्मत सजा की मांग करता है।
2 बालिका के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
3 बालिका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
4 बालिका के परिवार को पांच बीघा जमीन आवंटित की जावे।
5 सुरक्षा की दृष्टि से उदयपुर में स्थाई आवास उपलब्ध कराया जाए।
ज्ञापन देने में दलोट ब्लॉक अध्यक्ष शान्तिलाल डिण्डोर,TEF प्रदेश प्रवक्ता रँगलाल मईड़ा,जिला अध्यक्ष किशन लाल आहरी,जिला कोषाध्यक्ष तुलसीराम डिण्डोर ,संरक्षक वेस्ता लाल डिण्डोर ,कस्तूर चंद्र राणा , TEF ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र रडोट,कैलाश चंद्र डिण्डोर ,ब्लॉक मीडिया प्रभारी बालेश्वर निनामा, संघटन प्रचारक नारायण लाल मईड़ा ,बलवंत निनामा , प्रभुलाल निनामा ,कुलदीप पारगी, हिरालाल मईड़ा। अरनोद ब्लॉक के TEF ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल चरपोटा ,राजमल राणा संरक्षक शंकर लाल कटारा, ईश्वर लाल निनामा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।