प्रतापगढ़

ट्राइबल एम्प्लाइज फेडरेशन के 2 दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन धरियावद में सम्पन्न हुआ

प्रतापगढ़। धरियावद में ट्राइबल एम्प्लाइज फेडरेशन जिला प्रतापगढ का 2 दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन वोरा बावजी हजारीगुड़ा धरियावद में सपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ भील आदिवासी मांगीलाल निनामा राष्ट्रीय संयोजक भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, दिनेश कुमार मीणा प्रदेशाध्यक्ष TEF, लक्ष्मीनारायण मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष TEF, रामकन्या मीणा (सरपंच हजारीगुड़ा ) के स्वागत रस्म एवं बिरसा मुंडा,वीर कालीबाई आदि को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रदेश मीडिया प्रभारी रंगलाल मईड़ा ने बताया कि शैक्षिक अधिवेशन में वक्तागणों ने वर्तमान में शिक्षा के स्तर को कमजोर करने वाले कारकों विशेषकर गैर शैक्षणिक कार्य के सरकारी आदेश,अनावश्यक सूचना डाक द्वारा मंगवाना जो पहले से ही शाला दर्पण पर पोर्टल पर उपलब्ध है।
शिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षण रखकर शिक्षकों व बच्चो के बीच मे ठहराव की खाई पैदा करना,आदिवासी क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियां आस्था के नाम से व्याप्त है। जो आदिवासी संस्कृति नही है उन्हें रोकने हेतु प्रशासनिक रुचि पर नाराजगी जताई गई जैसे की परीक्षा के समय व नवरात्रि में गरबा आदि में Dj साउंड का प्रयोग करना। बच्चो का हर सोमवार के दिन उपस्थिति कम होना आदि सामाजिक कुरीतियों पर सभी शिक्षकों ने चिंता जताई।क्योकि इससे विद्यार्थी का शिक्षा से जुड़ाव सही समय पर नही होता है । इन सभी कारकों की वजह से आदिवासी क्षेत्र का परीक्षा परिणाम न्यून रहता है । मिड डे मील बनाने वाले कर्मचारी बच्चो की संख्या के अनुपात में बढ़ाये जाए एवं आदिवासी क्षेत्रों में भोजन की व्यवस्था कक्षा 12 तक की जाए। ताकि कुपोषण की समस्या से निजात मिल सके साथ ही शिक्षकों ने राजनीतिक आधार पर हो रहे स्थानान्तरण क्रमश जिला अध्यक्ष TEF शांतिलाल मीणा,मनसुख बूज ,मनीलाल ,दिनेश कुमार व अन्य शिक्षकों के स्थानान्तरण पर सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। तथा सभी शिक्षकों ने इस तरह के स्थान्तरण आदेश को निरस्त करने की मांग भी सरकार से की है।ताकि सरकार के प्रति शिक्षकों का असंतोष नही पनपे।अंत मे वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना के लागू करने पर सरकार को धन्यवाद पारित किया । कार्यक्रम में सभी ब्लॉक के कार्यकारिणी व सदस्यगण एवं सेकंडों शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम आयोजन में समस्त व्यवस्थाएं धरियावद ब्लॉक के TEF कार्यकारिणी ने किया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष धूलेश्वर कटारा, TEF सरंक्षक नानूराम मीणा,दिनेश वडेरी व कार्यक्रम संचालन गोविंद बूज ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button