ट्रेक्टर चालक के साथ मारपीट कर ट्रेक्टर छीनकर ले जाने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा के मार्गदर्शन में लक्ष्मणलाल उपनिरीक्षक ईन्चार्ज थाना धोलापानी के नेतृत्व में वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धोलापानी के प्रकरण संख्या 53 / 2023 में बाछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
प्रार्थी कन्हैयालाल पिता ऊंकारलाल जाति कुमावत उम्र 50 साल निवासी गोमाना थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ (राज.) ने उपस्थित थाना हो एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21.05.2023 के दिन को मेरा भाई चुन्नीलाल पिता ऊंकारलाल कुमावत निवासी गोमाना जो कि ट्रेक्टर लेकर पीलीखेड़ा जा रहा था कि पीलीखेड़ा जाप नदी की घाटी पर नारायण पिता मेरूलाल मीणा देवीलाल पिता भरगा मीणा निवासीयान भाटखेडी थाना धोलापानी एवं इनके साथ ओर व्यक्ति थे, जो कि योजनाबद्ध तरिके से रास्ते में आड़े फिर रास्ता रोक ट्रैक्टर रुकवाकर सभी ने मेरे भाई के साथ मारपीट की, जिससे मेरे भाई के चोटे आई तथा ट्रेक्टर मेसी व अन्य सामान अभियुक्तगण लेकर फरार हो गये। जिस पर थाना पर प्रकरण सख्यां 53/ 2023 धारा 323, 341,384,143 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तों की तलाश की गई अभियुक्तो द्वारा वक्त घटना चुन्नीलाल कुमावत से टेक्टर मय ट्रॉली छीन कर ले गये जो बरामद की गई। जिसमें एक अभियुक्त देवीलाल पिता भरगा मीणा उम्र 29 साल निवासी भाटखेडी थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ राज को दिनांक 02.07 2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया व मुखबिर की सुचना पर वाछित मुलजिम मांगीलाल पिता भैरा मीणा पिन्टू पिता बाबुलाल मीणा गीतम पिता छगनलाल मीणा निवासी भाटखेड़ी सभी देवाक माता चौराहा पर खडे है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता देवाक माता चौराह पहुंचे। उक्त सभी वांछितो अभियुक्तों को मौके से डिटेन कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफतार मुल्जिम 1. मांगीलाल पिता मेरा मीणा उम्र 25 साल निवासी भाटखेडी थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़
2. पिंटू पिता बाबुलाल मीनार, नीकी जयपुर, उम्र 23 वर्ष निवासी भाटखेड़ी थाना धोलापानी।
जिला प्रतापगढ़ 3. गौतम पिता छगनलाल मीणा उम्र 30 साल निवासी भाटखेडी थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ