ट्रेक्टर चोरी में वांछित आरोपी चोरी की दो मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार पुलिस थाना जीरन जिला नीमच में पिछले एक साल से चल रहा था फरार

ट्रेक्टर चोरी में वांछित आरोपी चोरी की दो मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार पुलिस थाना जीरन जिला नीमच में पिछले एक साल से चल रहा था फरार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफतार किया गया
घटना का विवरण : दिनांक 25.02.2022 को पुलिस थाना छोटीसादडी के गश्तीदल को दौराने गश्त सूचना मिली कि सागरमल पिता लालसिंह बाबरी निवासी बम्बोरा थाना छोटीसादडी जो जीरन थाने के ट्रेक्टर चोरी के प्रकरण में फरार चल रहा है उसने अपने घर में दो चोरी की मोटरसाईकिल रख रखी है सूचना पर गश्ती दल द्वारा बंबोरा पहुच कर सागरमल बावरी के कब्जे दो बिना नम्बरी मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डील्क्श व इस्लण्डर प्रो को जब्त किया गया । अभियुक्त को गिरफतार किया गया । जब्त शुदा मो सा के पुलिस थाना नीमच केंट व बघाना जिला नीमच पर चोरी के प्रकरण दर्ज है । अभियुक्त सागरमल पुलिस थाना जीरन जिला नीमच के एक ट्रेक्टर चोरी मे फरार चल रहा है ।
अभियुक्त सागरमल के खिलाफ दर्ज प्रकरण : 1 प्र . सं . 175 / 2017 धारा 143,323,451 भादस पुलिस थाना छोटीसादड़ी 2 प्र . सं . 203 / 2021 धारा 379 भादस पुलिस जीरन जिला नीमच अभियुक्त के नाम पता : 1 सागरमल पिता लालसिंह बाबरी निवासी बम्बोरा थाना छोटीसादडी
पुलिस टीम : कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना छोटीसादडी • शिवराम उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी . अमरसिंह हैड कानि 322 पुलिस थाना छोटीसादडी . मुकेश कुमार कानि 555 पुलिस थाना छोटीसादडी . देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी बाबुलाल कानि 194 पुलिस थाना छोटीसादडी राजेन्द्र कुमार कानि 558 पुलिस थाना छोटीसादडी ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ